एक ऐसा अप्रतिम वीर योद्धा जिसका नाम वीरता और द्रढ संकल्प का प्रतीक है, एक ऐसा अपराजित शूरवीर सम्राट जिसने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्रणों का बलिदान दिया ऐसे भारत माता के वीर सपूत वीर शिरोमणि “ श्री महाराणा प्रताप “ जी की पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि, भावांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को कोटि – कोटि प्रणाम करता हूँ (OP)
2023-01-19