ताजा खबर: हरिद्वार जनपद की सरकारी, गैर सरकारी खबरें, यहां देखें

Listen to this article

सीसीएल का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में सभी जागरूक हो-नलिनीत घिल्डियाल’

हरिद्वार। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिट का लाभ देने के लिए एसबीआई रायसी द्वारा बालावाली ग्राम में एक मेगा सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खानपुर और लक्सर विकासखंड के 48 स्वयं सहायता समूह की सीसीएल स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया। कैंप में 20 समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिनके केवाईसी को पूरा करने की कार्रवाई की गई। एसबीआई रीजनल ऑफिस से विशेष दल टीम को इस कैंप के लिए चूना गया था। बैंक अधिकारियों द्वारा समूह के सीसीएल के उपयोग की जानकारी दी गई।सहायक परियोजना निदेशक और डे-एन आर एल एम की जिला मिशन प्रबंधक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल द्वारा महिलाओं को सीसीएल से आवश्यकता के अनुसार धनराशि निकालकर उपयोग करते समय से निकाली गई राशि को वापस करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने महिलाओं को बताया कि उनको जो भी आजीविका गतिविधि करनी है,उसमें उनको यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है,तो वे बताएं,उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीएल से घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल उसका सही तरीके से उपयोग करने के बारे में सभी को जागरुक होना चाहिए। सहायक परियोजना निदेशक ने महिलाओं को यह भी बताया कि सरस विज्ञापन केंद्र बहादराबाद और जमालपुर कला में समूह द्वारा तैयार किये जाने वाले सामान की बिक्री तथा सामान रखने की सुविधा है तथा आप भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में भी एसएचजी स्टाल स्थापित है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक लोन की समय से वापसी करनी लाभदायक होती है, क्योंकि तब बैंक आपको और बड़े लोन देने के लिए भी आगे आते हैं। उन्होंने ऐसे समूह के बारे में महिलाओं को बताया कि जिनके द्वारा भी बैंक लोन का बेहतर तरीके से उपयोग किया गया है और अब वह सीसीएल की तीसरी और चौथी किस्त लेने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं,ऐसे सफल समूह को बैंक बड़ा लोन भी देने में संकोच नहीं करेगा। कैंप में खानपुर ब्लॉक से जिन 18 समूह के सदस्य नहीं आ पाए उनको एसबीआई रायसी में जाने के लिए सूचित कर दिया गया है। एसबीआई रायसी के बैंक मैंनेजर अंशुल द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि सीसीएल स्वीकृति संबंधी करवाई कैंप मोड में पूरी कर दी जाएगी। इसी प्रकार लक्सर ब्लॉक के 10 में से चार समूह की महिलाएं आज कैंप में नहीं आ पाईं, उनको भी बैंक में जाने के लिए सूचित कर दिया गया है।

आपदा प्रबंधन की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई जरूरी निर्देश

जनपद में अब तक बांटे जा चुके है 1200कम्बल

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ’किरण चौधरी’,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से शीत लहर से बचाव हेतु-अलाव,रैन बसेरा, कम्बल वितरण,बजट की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्यों के समक्ष विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने बैठक में रैन बसेरों के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुये पूछा कि जनपद में कहां-कहां रैन बसेरे संचालित किये जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने एक-एक करके रैन बसेरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर कहीं पर रैन बसेरा बनाये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, तो किराये के भवन आदि में भी रैन बसेरा संचालित किया जाये। अधिकारियों ने बैठक में ये भी बताया कि भगवानपुर में रैन बसेरा की आवश्यकता महसूस की जा रही है तथा मंगलौर में जगह है, जिसे ठीक कराने की आवश्यकता पड़ेगी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ये व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें तथा बजट की व्यवस्था आपदा प्रबन्धन मद से हो जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी रैन बसेरों का एक विजिट कर लें तथा उनमें और क्या-क्या सुधार किये जा सकते हैं, के सम्बन्ध में एक विस्तृत रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री पाण्डेय द्वारा बैठक में अभी तक कम्बल वितरण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक लगभग 1200 कम्बलों का वितरण किया जा चुका है तथा कम्बलों के वितरण का क्रम निरन्तर जारी है। बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत मरम्मत एवं पुननिर्माण की मद से कराये जा रहे,कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र,प्राथमिक विद्यालय, पीएचसी,सीएचसी के भवन आदि के पुनर्निर्माण से सम्बन्धित जितने भी दो लाख के बजट के अन्दर के कार्य हैं, उन्हें शहरी क्षेत्रों में कार्यदायी संस्था विकास प्राधिकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत तैयारी एवं क्षमता विकास मद एवं विजन-2020 के तहत कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इस मद से प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही कम्युनिकेशन की क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस मद से जहां-जहां भी जनरेटर तथा पम्पों को देने की आवश्यकता है, उन्हें उपलब्ध कराया जाये। आपदा न्यूनीकरण मद के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस मद से कराये जा रहे कार्यों-पुल, पुलिया, कल्वर्ट आदि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा बताया कि अधिकतर कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य सम्पन्न कराये जाने में कहीं से कोई प्रतिरोध पैदा होता है,तो उसकी सूचना तुरन्त सम्बन्धित एसडीएम को देना सुनिश्चित करें तथा कहीं पर भी कोई कार्य रूकना नहीं चाहिये। बैठक मंे ड्रेनेज के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि टाउन एरिया सहित जहां पर भी ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता है,अपना प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें,क्योंकि इस मद में बजट की कहीं कोई दिक्कत नहीं है। बैठक में एसडीएम हरिद्वार ने भगत सिंह चौक के पास होने वाले जल भराव का प्रकरण रखा। इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम से चर्चा करके प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में श्यामपुर कांगड़ी में गंगा से हो रहे भूमि कटाव आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष कुमार मिश्रा,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एसडीएम पूरण सिंह राणा,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,एमएनए हरिद्वार दयानन्द सरस्वती,एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी आर0के0 सिंह,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दियानी,एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, एक्जिक्यूटिव अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पात्रों का ईकेवाईसी 28तक पूर्ण करे-जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने बताया कि यह योजना वर्ष 2019 मंे लागू की गयी थी, उस समय किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिये आधार आदि आवश्यक नहीं था, लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों के सन्दर्भ में अब इस योजना के लिये आधार नम्बर, बैंक खाता एवं भू-अभिलेख आपस में लिंक होने के साथ-साथ ईकेवाईसी पूर्ण होनी चाहिये। उन्होेंने बताया कि इस योजना में जनपद हरिद्वार से कुल 131230 सक्रिय किसान हैं, जिनमें से काफी किसानों के आधार एवं बैंक खाते आदि लिंक होने हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधान,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों,पटवारी,वीडीओ,सीएससी केन्द्रों,राशन की दुकानों (हैण्ड बिल उपलब्ध कराते हुये)के माध्यम से जनपद के इस योजना में सक्रिय किसानों को आधार नम्बर, बैंक खाता एवं भू-अभिलेख आपस में लिंक होने के साथ-साथ ईकेवाईसी करवाने के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई जाये तथा सबसे पहले ईकेवाईसी पर फोकस किया जाये। श्री पाण्डेय ने निर्देश दिये कि दो दिन के भीतर इसकी कार्य योजना तैयार कर ली जाये तथा एक अभियान चलाते हुये इस कार्य को 28 जनवरी तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिसकी मॉनिटरिंग सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,डीएसओ मुकेश पाल, केबीएसए सोमांश गुप्ता एवं राम कुमार,डीपीओ सुश्री सुलेखा सहगल,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर(सीएससी)पीयूष गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

ट्रेनीज ने सीखे जनता से मधुर व्यवहार और व्यक्तित्व विकास के गुर

सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक ने दिया व्यवहारिक अनुभव से परिपूर्ण व्याख्यान

हरिद्वार। सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत के द्वारा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में प्रधान आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 245 प्रशिक्षुओं को जनता से पुलिस का व्यवहार और सकारात्मक व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित उपयोगी व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान से पहले मोहन लाल पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण द्वारा श्री रावत का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिवादन किया गया। ततपश्चात पुलिसजनों का जनता से व्यवहार सम्बंधित विषय पर बोलते हुए श्री रावत द्वारा अपने व्यवहारिक अनुभवों पर आधारित व्याख्यान के दौरान बताया गया की पुलिस को जनता से व्यवहार करते समय अपने आपको शासक मानने के बजाए जनता का सेवक एवं रक्षक समझते हुए व्यवहार करना चाहिए। जब भी कोई जनता का पीड़ित व्यक्ति आपके पास अपनी समस्या लेकर आये तो सदैव यह कल्पना करें की यदि उस पीड़ित व्यक्ति की जगह आप स्वंय होते तो पुलिस से किस प्रकार के व्यवहार और सहायता की अपेक्षा करते। उंसके बाद पीड़ित व्यक्ति से आप वही व्यवहार करें जिसकी आप स्वंय के लिये उम्मीद कर रहे हैं। व्यक्तित्व विकास के सम्बंध में श्री रावत द्वारा उदाहरण देते हुए बताया गया कि एक समय ऐसा था कि जब पूर्वी जर्मनी की ओलंपिक खेलों की टीम अपनी जनसंख्या के अनुपात में दुनिया में सर्वाधिक ओलंपिक पदक जीतती थी। जब कारणों का पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि जर्मनी की टीम के कोच और सहयोगी स्टाफ अपने खिलाड़ियों का हमेशा उत्साह वर्धन करते हुये लगातार मनोबल बढ़ाते रहते थे और उन्हें बोलते रहते थे कि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो और इस बार आपकी स्पर्धा का स्वर्ण पदक आपको ही मिलेगा। इसी प्रकार खिलाड़ी भी आपस में एक दूसरे को सकारात्मक रूप से ओलंपिक प्रतियोगिता के लिये प्रोत्साहित करते रहते थे, जिस वजह से सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान बिना किसी मानसिक दबाव को महसूस किए पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतिभाग करते और सर्वाधिक पदक जीतते थे। श्री रावत ने समझाया कि हमे हमेशा अपना व्यवहार सकारात्मक रखना चाहिए क्योंकि सकारात्मक व्यक्ति अपने आस पास का माहौल सकारात्मक ऊर्जा से भरकर रखता है, जिससे स्वयं और दूसरों की कार्यक्षमता में व्रद्धि होती है। अल्बर्ट आइंस्टीन ने अभी तक सर्वाधिक अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है और एक से बढ़कर एक बेमिसाल खोज एवं रिसर्च की। इसलिए किसी का पद या पैसा उसकी उन्नति के रास्ते प्रशस्त नही करता बल्कि उसके अपने दिमाग के अधिकाधिक इस्तेमाल की क्षमता उंसके उन्नति के रास्ते खोलती है। संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के द्वारा श्री रावत का व्याख्यान के रूप में दिए गए उनके अमूल्य समय के लिये धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया गया। व्याख्यान के दौरान निरीक्षक सजंय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच0डी0आई0 संदीप नेगी, सूबेदार मेजर राजेन्द्र प्रशाद लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत,मॉ,बेटी गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर छोटा हाथी वाहन और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाइक पर बैठी युवक की मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद छोटा हाथी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार बहादाबाद थाना क्षेत्र के क्षेत्र में बुधवार दोपहर को मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर निवासी आमिर उर्फ आशु 25 वर्ष पुत्र राशिद अपनी मां और बहन के साथ ज्वालापुर से नहर पटरी मार्ग से सलेमपुर जा रहा था। नहर पटरी पर सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए हादसे में दुपहिया वाहन चला रहे अमीर की मौके पर ही मौत हो गई। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के अनुसार घायलों को निजी अस्पताल में पहुंचा दिया गया है जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद छोटा छोटा हाथी चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है एवं मौके से फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है ।

नाबालिग को भगा ले जाने,दुष्कर्म करने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक की तृतीय जमानत अर्जी अपर जिला जज एफएसएससी कोर्ट न्यायधीश कुमारी कुसुम साणी ने रद्द कर दिया।शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान के अनुसार 4 अगस्त 2022 को बहादराबाद थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों के खोजबीन करने के बाद पीड़िता को आरोपी युवक के साथ जाने का पता चला था, इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने आरोपी करण निवासी तिवारा थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया था। पीड़िता ने अपने परिजनों और पुलिस को सारी आपबीती बताते हुए आरोपी पर बहला-फुसलाकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। फिलहाल न्यायधीश ने आरोपी की जमानत अर्जी भी खारिज कर दिया।

सट्टा सामग्री व कच्ची शराब सहित तीन दबोचे

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने सट्टा सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही 6 बाईक भी बरामद की हैं। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके अलावा एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद की हैं। इस दौरान दो आरोपी मौके के फायदा उठाकर फरार हो गए। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफ निवासी अंबूवाला व अनुज निवासी झाबरी को सट्टा सामग्री व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि राजू व अनूप निवासी झाबरी तथा कल्लू निवासी धनपुरा फरार हो गए। मौके से 6 मोटर साईकिल बरामद की गई। इसके छापेमारी कर सलेकचंद निवासी सहदेवपुर को 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी आदि उपकरणों के साथ दबोचा गया। दीपक व रानू निवासी सहदेवपुर फरार हो गए। फरार हुए सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।