मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्वालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार। माघ मौनी अमावस्या के मौके पर हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना किए। तड़के शुरू हुए स्नान का क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा। स्नान के मददे्नजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजामात किए गए थे। शनिवार को धूप खिली होने के कारण श्रद्वालुओं को काफी सहूलियत हुई। मौसम खुली होने की वजह से श्रद्धालुओं का उत्साह ज्यादा दिखाई दिया। शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण अमावस्या को शनिचरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है,जिस कारण गंगा स्नान के बाद दान पूण्य का विशेष महत्व है। शनिवार को माघ मास के मोनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने हर की पेडी सहित आसपास के गंगा घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किए। माघ मौनी अमावस्या के मौके पर तिल के लड्डू में सिक्के रखकर दान करने का विशेष महत्व के दृष्टिगत कई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तांबे के लोटे में सिक्के और गंगाजल भरकर दान दिए। जबकि शनि के प्रकोप से बचने के लिए श्रद्धालु पीपल के पेड़ की परिक्रमा करते नजर आए। मौनी अमावस्या पर पित्र दोष को समाप्त करने के निमित्त पितरों के शांति हेतु पूजा विशेष अनुष्ठान भी संपन्न हुए।
प्राधिकरण की टीम ने अवैध विकसित काॅलोनी को दुबार किया सील
हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने,अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। कारवाई के सिलसिले में शनिवार को भी प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि शनिवार को ए०एस गुसाईं द्वारा बंदा न-3 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,प्रदीप चैधरी द्वारा बंदा न-2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,बालम सिंह द्वारा सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,अनुज त्यागी द्वारा बंदा न-5 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,राव समसाद द्वारा बंदा न-5 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,जसपाल पंवार द्वारा बंदा न-3 व 4 के मध्ये सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व् सुनील सैनी द्वारा बंदा न-3 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार,सहयक अभियंता पंकज पाठक,क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार,किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री-सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध. की मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही जा रही है।
वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम’’ स्लोगन के साथ मतदाता दिवस मनाया जायेगा
हरिद्वार। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी को बैठक मंें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी0एल0 शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का विषय-’’वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम’’ रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस विषय को ध्यान में रखते हुये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी स्कूलों,शिक्षण संस्थाओं में दोपहर एक बजे बाद चित्रकारी, निबन्ध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाये तथा इसके अलावा जनपद के समस्त विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों एवं कार्यालयों के समस्त कर्मचारियों द्वारा शपथ-’’हम, भारत के नागरिक,.किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ली जायेगी, जिसके फोटोग्राफ्स,वीडियो सम्बन्धित सोशल मीडिया हैण्डल या वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोग द्वारा गीत’’मैं भारत हूं’’का अनावरण भी किया जायेगा, जिसका विभिन्न माध्यमांें से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी,एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0के0 सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र हल्दियानी,मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह,प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया,रेड क्रास सचिव डाॅ0 नरेश चैधरी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, लोक निर्माण, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
समारोह पूर्वक मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस,शहर के प्रमुख चैराहों पर गुजेंगे देशभक्ति गीत
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिनस्थों को निर्देश दिए है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा,इसके लिए सभी तैयारियां समय से कर ले। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक मंें अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे जनपद मुख्यालय तथा शासकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 एवं 26 जनवरी को प्रमुख राजकीय भवनों में सायंकाल 6.00 बजे से 11.00 बजे तक प्रकाशीकरण की व्यवस्था की जायेगी,जिसमें कम बोल्टेज के बल्बों,एलईडी का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 25 जनवरी को सायं 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा 26 जनवरी को प्रातः 6.00 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में फ्लैग कोड आॅफ इण्डिया,2002 के प्राविधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान, फ्लैग कोड आॅफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का पूरा ध्यान रखा जाये।जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी तथा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोहों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता,मुख्य चिकित्साधिकारी आर0के0 सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र हल्दियानी, मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया,रेड क्रास सचिव डाॅ0 नरेश चैधरी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, लोक निर्माण, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।