शिवयोग में होगी बसंत पंचमी की पूजा: स्वामी रामभजन वन

Listen to this article

शिव योग में मां सरस्वती की पूजा करने का विशेष लाभ

हरिद्वार।‌ श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के पूरे दिन शिव योग रहेगा। इस योग को बेहद शुभ माना जाता है। इस योग का निर्माण 26 जनवरी की सुबह 03 बजकर 10 मिनट पर होगा और इसकी समाप्ति दोपहर 03 बजकर 29 मिनट पर होगी। शिव योग में मां सरस्वती की पूजा करने का विशेष लाभ प्राप्त होगा।
शिवोपासना संस्थान डरबन साऊथ अफ्रीका के संस्थापक स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि बसंत पंचमी पर्व को पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। बसंत का मतलब होता है मौसम और पंचमी का अर्थ होता है पांचवां दिन। हिंदू पंचांग अनुसार बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का पर्व माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन पड़ रही है। स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा बसंती पंचमी का त्योहार माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 26 जनवरी को पड़ रहा है। इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन दिन पीले और सफेद रंग के कपड़े धारण करें। माता सरस्वती को पीले और सफेद फूल चढ़ाएं। देवी सरस्वती को चमेली के फूल जरूर अर्पित करें। पढ़ने वाले बच्चों को इस दिन किताबों की पूजा जरूर करनी चाहिए। अगर आप संगीत या नृत्य से जुड़े हैं तो इस दिन मां सरस्वती के साथ अपने वाद्य यंत्रों की पूजा भी जरूर करें। ध्यान रखें कि इस दिन काले और लाल रंग के वस्त्र न पहनें। किसी से बुरी बातें न कहें। मांस और मदिरा का सेवन न करें। छात्र इस दिन पढ़ाई जरूर करें।