जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिये लगातार प्रयास जारी -विनय शंकर पाण्डेय

Listen to this article

रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान के सहयोग से निःशुल्क अनुपूरक पोषाहार किटों का वितरण

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं इण्डियन ऑइल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक एन.एस.कुमार ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय टी.बी.उन्मूलन कार्यक्रम प्रोजेक्ट निःक्षय के अन्तर्गत इण्डियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड के सी0एस0आर0 मद से आकांक्षी जनपद हरिद्वार के क्षय रोगियों को रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान हरिद्वार के सहयोग से निःशुल्क अनुपूरक पोषाहार किटों का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के प्रदेश को नशा मुक्त व टी0बी0 मुक्त बनाने के संकल्प के क्रम में जनपद हरिद्वार में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के आकांक्षी जनपद होने के कारण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिये लगातार प्रयास जारी हैं तथा हम आशा करते हैं कि टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि टी0बी0 का सम्बन्ध पोषण से भी जुड़ा है। उन्होंने इण्डियन आॅयल कारपोरेशन द्वारा जनपद के 304 टी0बी0 मरीजों को गोद लेने तथा सीएसआर मद से अनुपूरक पोषाहार किट उपलब्ध कराने के कदम की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया तथा इसी तरह अन्य संस्थाओं को भी शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपना योगदान देने के लिये आगे आने को कहा। इण्डियन आॅयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशकएन.एस.कुमार ने टी.बी. के सफल इलाज में सम्पूर्ण पोषक आहार के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0के0 सिंह ने कार्यक्रम में बताया कि प्रधानमंत्री टीबी0 मुक्त अभियान के अन्तर्गत विभिन्न संस्थाओं द्वारा 2800 टी0बी0 मरीजों को गोद लिया जा चुका है,जिसके अन्तर्गत उन्हें छह माह तक निःशुल्क अनुपूरक पोषाहार किट उपलब्ध कराई जायेंगी। बताया कि पूरे प्रदेश में टी0बी0 मरीजों को गोद लेने में हरिद्वार प्रथम स्थान पर है, जो अपने आप में काफी मायने रखता है। इस अवसर पर इण्डियन आॅयल कारपोरेशन से एन0एस0 कुमार,मानवेंद्र सिंह,नवनीत कुमार,आशीष मनु शर्मा, अनुराग जायसवाल,टी.बी.जिला समन्वयक डाॅ0सलीम सिद्दीकी,अवनीश,अभिषेक सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।