सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’कार्यक्रम को वर्चुअली सुना
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार वार्ड नं.3 के बूथ नं.15 स्थित श्रीनिष्काम सेवा ट्रस्ट में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की उपस्थिति में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’कार्यक्रम को वर्चुअली सुना। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज समूचे विश्व जगत में भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहा है। पूरी दुनिया में भारत की छवि एक ताकतवर देश की बन रही है। समूची दुनिया का नेतृत्व करने के लिए हमारा राष्ट्र आगे बढ़ रहा है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है अपितु यह राष्ट्र को प्रत्येक क्षेत्र को अग्रणीय बनाने के लिए किस प्रकार देशवासी एकजुट हो सके,का प्रयास है। उन्हांेने कहा कि कार्यकत्र्ताओं का समर्पण व जन-जन से संवाद ही भाजपा की शक्ति है। कार्यकत्र्ताओं की मेहनत के बल पर ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हुई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’कार्यक्रम में जिस प्रकार मोटे अनाज,जल संरक्षण,समाज के दिव्यांग वर्ग व युवा शक्ति के संदर्भ में सारगर्भित संदेश दिया है उससे देशवासियों को निश्चित रूप से मार्गदर्शन मिलेगा। जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि ‘मन की बात’ का यह 97वां कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार देश को जाति, धर्म व वर्ग की राजनीति से मुक्त करते हुए विकास के पथ की ओर अग्रसर किया है उसमें इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी,मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी,पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ,कन्हैया खेवड़िया,विदित शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर गंगाजली व शाॅल भेंट कर स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बूथ अध्यक्ष सुखेन्द्र तोमर व महामंत्री राघव ठाकुर का माल्यार्पण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही प्रदेश प्रभारी व विधायक मदन कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति में व्यापारी नेता अजय अरोड़ा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद अनिल मिश्रा,सुनीता शर्मा,अनिरूद्ध भाटी,अनिल वशिष्ठ,कन्हैया खेवड़िया, विदित शर्मा,दिनेश पाण्डेय,दीपांशु विद्यार्थी,गौरव भारद्वाज,विनित जौली,मुकेश पुरी,दिव्यम यादव, डाॅ.विशाल गर्ग,राजीव भट्ट,धीरज पचभैया,रवि कश्यप,वीरेन्द्र तिवारी, डाॅ.श्यामलाल पुरी,दिनेश शर्मा,नीरज शर्मा,सूर्यकान्त शर्मा,गगन यादव,रमन यादव,शिवम यादव,आदित्य यादव,आदित्य तोमर,हरीश साहनी,रामदयाल यादव,राघव ठाकुर,देवेश ममगाई,सुनील सेठी,जीत सिंह,सुनील शर्मा,शिवम ठाकुर,बलकेश राजौरिया,बलदेव कश्यप,मनोज पाल,आशु आहूजा,हंसराज आहूजा, नाथीराम प्रजापति,विक्की प्रजापति,अशोक कश्यप, आदित्य गौड़ समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।