ताजा खबर: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

भारत जोड़ो यात्रा संपन्न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फहराया राष्ट्र ध्वज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श और उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे

हरिद्वार। कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गयी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न होने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गीत गाया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज इस देश को आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड़से दिल्ली के बिरला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी जी के आदर्श और अहिंसा के सामने अंग्रेजों ने भी हार मान ली थी। एक लाठी व एक लंगोटी से ही उन्होंने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया था। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए देश को स्वाधीन कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श और उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। ब्लॉक ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लॉक कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कह कर पुकारा था। उन्होंने अपने रेडियो उद्बोधन में कहा था कि हमारे राष्ट्रपिता भारत की आजादी की पवित्र लड़ाई में मैं आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अमन गर्ग, आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला, ठाकुर रतन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, चैधरी करतार सिंह, नितिन यादव, विपिन पैवल, पहलवान ओम मलिक, विमल कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट ने किया ग्रेडिंग एंड डेमोस्ट्रेशन शो का आयोजन

हरिद्वार। भेल सेक्टर वन स्थित शिवडेल स्कूल में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस ग्रेडिंग एंड डेमोस्ट्रेशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य अतिथि शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी महारज ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि बालक बालिकाओं को कराटे मिक्स मार्शल आर्ट खेल को सीखना चाहिए। आत्मरक्षा के रूप में सबसे अच्छा माध्यम है। बालिकाओं को इसका प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए। अमित कुमार चैधरी मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण बालक बालिकाओं को दे रहे हैं। जो कि प्रशंसनीय है। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखण्ड चीफ उत्तराखंड अमित कुमार चैधरी ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ब्लैक,ओरेंज, ग्रीन, ब्राउन, रेड एवं येलो बेल्ट,प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। 8 स्टूडेंट ने ब्लैक बेल्ट जीती। जिनमें श्रेयसी भारद्वाज,आदित्री गोयल,हर्षित कुमार पाली,अनुश्रुत, आर्यन,रोहित,वैजापुरकार,ओजस्वी रावत, गौरब सैनी, अभिराज सोनवाने शामिल हैं। तनिष्का पाल, जागृति शर्मा, अथर्व, आरुषि, दिविशा, अंशिका,आदित्य ने रेड बेल्ट तथा अवनि बिष्ट,देव चैधरी,प्रिन्स,समृद्धि,अथर्व ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त की। खिलाड़ियों में से बेस्ट फाइटर का चुनाव भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निहाल शर्मा व तृतीय स्थान पर रहे सूरज को नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। डेमोंस्ट्रेशन में खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया। जिसमें किक से मार्बलब्रेकिंग, फायर राउंड किक, मटका ब्रेकिंग, हाँकी स्टीक ब्रेकिंग,नाइफ डिफेंस,स्टमक जम्प,स्टमक कार क्रॉसिंग आदि कारनामों का प्रदर्शन खिलाड़ियों ने किया। अमित कुमार चैधरी ने कहा कि बालक बालिकाओं को शारीरिक दक्षता में महारत हासिल करने के लिए आत्मरक्षा के लिए कराटे मिक्स मार्शल आर्ट सबसे अच्छा माध्यम है। शरीर फिट रहता है। आज के दौर में बच्चे फेसबुक, वाटसअप, इंटरनेट आदि से भी बच सकते हैं। खेलों के प्रति रूझान बढ़ना चाहिए। पंकज कुमार साहनी ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन साल से बीस साल तक के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशे से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर सोहन लाल ब्रिटेन, स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, विनीत कुमार मिश्रा, स्पोर्ट टीचर प्रीती,,शेफील्ड स्कूल सिडकुल की प्रिंसिपल हिमानी, अभिनव, शेफील्ड स्कूल शिवालिक की अर्चना, आशिहारा कराटे इंडिया चीफ शिहान, पंकज कुमार साहनी,वेस्ट बंगाल सीनियर ब्लैक बेल्ट कोच अक्षय कुमार झा,हेमन्त कुमार मुनरिया, दिनेश,संदीप पाठक, यश पाठक, निहाल शर्मा, कलीम, नितिन राणा, कुलश्रेष्ठ,रिषभ, अमरीक, प्रगति, कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, संजय शर्मा,किशोर कुमार,राजमती देवी,श्वेता चैधरी सहित कई पदधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रौद्योगिकी से शैक्षिक ज्ञान तो मिल सकता है लेकिन व्याहारिक नही: सुरेश सोनी

प्लैनेटस्कूल स्टूडियो का लोकापर्ण

हरिद्वार। भारतीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित पृथ्वीकुल कॉन्क्लेव प्रौद्योगिकी एवं आध्यात्मिकता द्वारा सशक्तिकरण शिक्षा पर व्यख्यान तथा प्लैनेटस्कूल स्टूडियों के लोकापर्ण का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने कहा कि आध्यत्मिकता वेद,पुराण,शास्त्र ही नही बल्कि जीवन शैली है, जिसे जीया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में जितना प्रौद्योगिकी का महत्व है उससे कहीं ज्यादा आध्यत्मिकता का महत्व है। प्रौद्योगिकी से शैक्षिक ज्ञान तो मिल सकता है लेकिन व्यहवहारिक ज्ञान नही। आध्यत्मिक ज्ञान ही संस्कार मूल भूत प्राकृतिक परिवर्तन लाता है। उन्होंने कहा की टेक्नोलॉजी आपको कनेक्ट कर देगी लेकिन आत्मीयता का सम्बंध नही बना सकती। शिक्षा में आध्यत्मिकता प्रेम बढ़ाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि नवाचार मनुष्य का स्वभाव है। नवाचार राष्ट्रीय निर्माण बच्चो को सीखने के लिए हो, भारतीय मंत्र वसुधैव कुटुंबम के आधार पर विश्व की संस्कृति को एक दिशा देनी है। शिक्षा में यदि आध्यात्मिकता नही है तो जानकारी तो होगी लेकिन ज्ञान नही होगा। उन्होंने बताया कि पतंजलि द्वारा 20 हजार पौधों की गुणवत्ता को सँस्कृत श्लोकों में लिपिबद्ध किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षा समिति के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार मंचासीन रहे। कार्य्रकम का संचालन अभिषेक जी ने किया।अतिथियों का परिचय विघा भारती के प्रान्त निरीक्षक डॉ. विजयपाल तथा स्वागत भारतीय शिक्षा समिति के प्रांत मंत्री डॉ रजनीकांत शुक्ला व सरस्वती विघमन्दिर के प्रबंधक जयपाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। पृथ्वीकुल कॉन्क्लेव की विषय जानकारी राष्ट्रीय सयोंजक सुनीत ने दी। इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम्, विघा भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन चंद विभाग प्रचारक चिरंजीवीं जी, पतंजलि आयुवेदिक विवि के प्रति कुलप्रति प्रो.महावीर अग्रवाल,सँस्कृत विवि के कुलप्रति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री, गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलप्रति प्रो.सोमदेव शतांश,ईश्वर भारद्वाज, सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानो से जुड़े प्रतिनिधि,शिक्षाविद, शिक्षक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

‘स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार‘ थीम पर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता हुई संपन्न‘

नन्हे मुन्ने हाथों ने उकेरी हरिद्वार की बहुरंगी प्राकृतिक छवि

हरिद्वार। छोटे छोटे बच्चों व हरिद्वार की युवाशक्ति द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित नगर निगम हरिद्वार और ‘ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया‘ द्वारा संचालित‘‘उज्जवल हरिद्वार अभियान‘‘के तहत ‘‘स्वच्छ हरिद्वार,हरित हरिद्वार‘‘थीम पर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता में दस हजार प्रतिभागीयों ने एक साथ ‘मेरा हरिद्वार,मैं हूं जिम्मेदार‘ का भाव पैदाकर चित्रकारी की। बोर्ड की परीक्षा या अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तरह ही पूरे हरिद्वार के कोने कोने तक प्रतियोगिता केंद्र बनाकर ड्राइंग शीट उपलब्ध करायी गईं हैं और सभी केंद्रों पर व्यवस्था प्रभारी तैनात करने के साथ चारों जोनों में चार चार ओब्जरबर का सचल दस्ता द्वारा निरीक्षण कराया गया। यह जानकारी ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक, कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और महापौर अनिता शर्मा के साथ ग्रीनमैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल जो नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर भी हैं उनके कुशल मार्गदर्शन में इस विशालकाय प्रतियोगिता के संचालन हेतु हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के मायापुर में प्रमुखतः पन्नालाल भल्ला कॉलेज, आनंदमई सेवा सदन,सरस्वती विद्या मंदिर, होली एंजिल,तरुण भारत स्कूल आदि के साथ ज्वालापुर क्षेत्र के प्रमुख सेंट मैरी,जीजीआईसी,विजडम ग्लोबल स्कूल,राष्ट्रीय इंटर कालेज सीतापुर,उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,पाइन क्रेस्ट एकेडमी,रामधनी पब्लिक स्कूल,विद्या विहार अकादमी,म्यूनिस्पल इंटर कालेज,पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी इत्यादि और कनखल क्षेत्र से मुख्य विद्यालयों में डीएवी,गुरु रामराय स्कूल,शिवडेल स्कूल,अचीवर होम्स स्कूल,स्वामी हरिहरानंद स्कूल,दिवायन लाइट स्कूल, ओलीविया स्कूल, एसडी इंटर कालेज,हरेराम आर्य इंटर कालेज, एसएम पब्लिक स्कूल आदि के अलावा भूपतवाला जोन से गायत्री विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल,राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मिथलेश सनातन धर्म इंटर कालेज ,दून पब्लिक स्कूल,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल,पार्थ सारथी स्कूल,चेतन ज्योति स्कूल, आद्यशक्ति पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित पूरे हरिद्वार नगर के अधिकतर विद्यालयों में इस ऐतिहासिक ड्राइंग प्रतियोगिता का सामूहिक आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता फैलाना रहा। नगर निगम हरिद्वार के आठों सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार,श्रीकांत, विकास चैधरी,मनोज कुमार आदि सहित दर्जनभर पर्यावरण पर्यवेक्षकों ने प्रतियोगिता केंद्रों की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु दौरे किए। हरिद्वार के चारों जोनों के प्रभारी मायापुर से विनोद मित्तल के नेतृत्व में विश्वास सक्सेना, कोमल यादव व विनय कुमार निमेष की टीम द्वारा तथा ज्वालापुर से प्रभारी कुलदीप खंडेलवाल के नेतृत्व में धीरज पीटर,मनोज कुमार पाल तथा डा विजय शर्मा के साथ कनखल जोन से हेमा भंडारी व मयंक गुप्ता की लीडरशिप में श्याम सुंदर राय,सतेंद्र पाल सिंह के अलावा भूपतवाला क्षेत्र से आशीष गौर की अगुवाई में डा ज्ञान प्रकाश सिंह, आरती कुमावत तथा डा मनोज कुमार द्वारा अपना दायित्व निर्वाहन बखूबी किया। प्रतियोगिता केंद्रों वाले सभी विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों के साथ जगदीश लाल पाहवा, चेतन्य गुरु, विजयसिंह पाल,डा विशाल गर्ग,विजेंदर पालीवाल,गार्गी तनेजा,दीपक कुंटेरा,डा राजीव शर्मा,डा एसपी सिंह, एस एस राणा,विकी तनेजा,यशकरण,तेलूराम पाल,रविंद्र गोयल, निवेदिता आदि का उल्लेखनीय सहयोग सराहनीय रहा।

सिडकुल में होगा, विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन

’बाहरी निवेशकों को बुलाने एवं फार्मा उद्योग को बढ़ाने का लक्ष्य

हरिद्वार। बाहरी निवेशकों को आमंत्रित करने एवं फार्मा उद्योग को बढ़ाने के लिए सिडकुल में सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन एवं एमटेक इंडिया के सौजन्य से विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2 एवं समापन 4 फरवरी को किया जाएगा। सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ.अनिल शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एमटेक इंडिया एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों,निवेशकों को आमंत्रित करना है। पिछले वर्ष भी यह आयोजन किया गया था,जिसने फार्मा उद्योग को बढ़ाने में अमूल्य योगदान दिया है। सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड, के मीडिया समन्वय समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि 2फरवरी प्रातः 11ः00 बजे सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन,उत्तराखंड एवं एमटेक इंडिया एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपोका उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें पहले दिन के दूसरे सत्र में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई की स्कीमों पर एक सेमिनार आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि डॉ हरीश यादव असिस्टेंट डायरेक्टर एस पाल असिस्टेंट डायरेक्टर एम एस धोनी के बारे में सबको बताएंगे। दूसरे सत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्ट अप एंड नीड आफ इनक्यूबेशन सेंटर पर एक सेमिनार का आयोजन होगा। इसी प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन 11ः00 से कमलेंद्र रफी द्वारा पेशेंट एडवांटेज इन नैनो माइक्रोटेक्नोलॉजी सलूशन रीजनल टेक्नोलॉजी पर एक सेमिनार हुआ साथ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के लिए एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन क्वालिटी मार्केटिंग प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में एचडीएफसी बैंक द्वारा एमएसएमई आउटर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा साथ ही अनिल सैनी सेफ्टी स्पेशलिस्ट द्वारा इंडस्ट्रियल सेफ्टी पर एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। तीसरे व अंतिम दिन कार्यक्रमों की शुरूआत डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज देहरादून द्वारा 4 साल में होगी,3ः00 बजे समापन समारोह किया जाएगा। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ मोहिंदर आहूजा ने बताया कि इस औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की बा क्वांटम यूनिवर्सिटी अपना सहयोग देंगे इस प्रदर्शनी में कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 2 फरवरी को और समापन 4 फरवरी को किया जाएगा। स्पेनको बायोटेक, अगिंलेंट टेक्नोलॉजीरेमी,चार्ल्स रिवर,पतंजलि,एलसीजीसी,डेक्कन,एवियंस इन्नोवेशंस,लैब इंडिया, माना इक्विपमेंट,पोस्टों,साईं मैच,तब पैक सहित एक सौ उद्योग भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में आयुष मंत्रालय,उत्तराखंड उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड,उद्योग निदेशालय,हार्टिकल्चर विभाग की स्टाल लगेगी। इसके साथ रुड़की,भगवानपुर,काशीपुर,कोटद्वार उधमसिंह नगर से भी उद्योगपति भाग कर रहे हैं। वार्ता के दौरान कार्यक्रम समिति आरसी जैन स्थल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रंजीत जालान,कार्यक्रम संचालक अजय जैन,जतिन अग्रवाल निखिल गोयल,सीए आशुतोष पांडेय, सुमित अग्रवाल, अमित जालान सहित अन्य मौजूद रहे।

भारतीय जागरूकता समिति ने किया गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का स्वागत

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति के पदाधिकारियों ने गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का स्वागत किया। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा मां गंगा के आशीर्वाद जो जिम्मेदारी मिली है और समाज ने जो विश्वास उन पर जताया है। उसकी हर कसोटी पर वे खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। हर पल मां गंगा की सेवा करेंगे। जिसमे प्रत्येक व्यक्ति के योगदान एवं सहायता की आवश्यकता होगी। सभी के सहयोग से ही वे अपने दायित्व का पूरा कर पाएंगे। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गंगा अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम की जीत आम जनमानस की जीत है। उनकी जीत को समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीत मान रहा है। मां गंगा की कृपा और आर्शीवाद से वे कामयाबी के शिखर पर पहुंचेंगे। स्वागत करने वालों में विनायक गौड़, विपुल शर्मा, सिद्धार्थ प्रधान, पीके श्रीवास्तव, विकास प्रधान, शिवानी गौर, वर्षा श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा,रीता चमोली,रेनू अरोरा,मन्नू, विनय अरोरा, सचिन, यतीन्द्र आहूजा, अर्पिता सक्सेना, दीपाली शर्मा, रूपम जोहरी आदि शामिल रहे।