पिछले वर्ष 91हजार से अधिक वाहनों का हुआ चालान
हरिद्वार।सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशाासन)पी0एल0 शाह राजस्व,परिवहन विभाग,चिकित्सा विभाग के नम्बर सहित रेट्रोरिफ्लैक्टिव साईन बोर्ड लगाने आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्गों जिले के अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर प्रत्येक पांच किलोमीटर में राजस्व,परिवहन विभाग,चिकित्सा विभाग के नम्बर सहित रेट्रोरिफ्लैक्टिव साईन बोर्ड लगाने आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली,लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रत्येक पांच किलोमीटर की दूरी पर रेट्रोरिफ्लैक्टिव साईन बोर्ड लगभग लगा दिये गये हैं। श्री शाह द्वारा ई-रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हरिद्वार शहर क्षेत्र में ई-रिक्शा वाहनों का संचालन पूर्व में निर्धारित रूटों के आधार पर किया जा रहा है। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसओएस से सम्बन्धित बूथ को संचालित करने तथा सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाने के सम्बन्ध में एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि एसओएस टेलीफोन की केबिल को ठीक करने का कार्य प्रगति पर है तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाने से सम्बन्धित प्राकलन अनुमोदन हेतु भेजा गया है। श्री शाह ने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों से चालान व प्रवर्तन के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022 में परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा लगभग 91 हजार चालान किये गये। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ये चालान अभी लक्ष्य से कम हैं। अतः वे बसों, भारी वाहनों तथा अन्य के विरूद्ध चालान व प्रवर्तन की कार्रवाई में और तेजी लायें। इस पर परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मार्च,2023 तक पूरा लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने हिट एण्ड रन प्रकरणों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि इस सम्बन्ध में लगातार बैठक करते हुये माॅनिटरिंग की जा रही है तथा सार्वजनिक परिवहन वाहनों से घटित दुर्घटनाओं में लम्बित मजिस्ट्रेट जांच की सूची सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में ब्लैक स्पाॅट,दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 31 ब्लैक स्पाॅट चिह्नित हैं,जिनमें से 20 की कमियों को ठीक कर दिया गया है तथा 11 ब्लैक स्पाॅट की कमियां दूर करने की कार्रवाई गतिमान है। सड़क सुरक्षा जागरूकता की चर्चा करते हुये परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन करने से इसका अच्छा प्रभाव पड़ा है, जिसमें 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं तथा 500 से अधिक शिक्षक,शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में सोलानी नदी (एनएच-58)रूड़की में स्थित मार्ग का डायवर्जन कर भारी वाहनों को रोकने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई, अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है तथा आगणन स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती ,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन)रत्नाकर सिंह,(प्रवर्तन)सुश्री रश्मि पन्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित सिडकुल,सिंचाई,पुलिस विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
परिवहन व्यवसायियों की समस्या के निराकरण को लेकर अपर जिलाधिकारी ने की बैठक
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जनपद हरिद्वार में परिवहन व्यवसायियों की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के सम्मुख आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सिडकुल हरिद्वार में पार्किंग एवं नोएंट्री की समस्या से अवगत कराया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग शुल्क न देना पड़े, इसके लिये कुछ लोडर चालक गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी न करके सड़क पर या सर्विस लेन में खड़ी कर देते हैं। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी होनी चाहिये,रोड पर अगर गाड़ी खड़ी होती हैं,तो उनका चालान अवश्य किया जाये। बैठक में सिडकुल हरिद्वार,भगवानपुर, रूड़की औद्योगिक क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय न होने से हो रही दिक्कतों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन क्षेत्रों का एक सर्वे करा लें तथा कहां-कहां पर शौचालय स्थापित किये जा सकते हैं,के सम्बन्ध में एक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बैठक में सिडकुल हरिद्वार एवं भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा,जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवहन विभाग से विचार-विमर्श करते हुये ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिये कितनी भूमि की आवश्यकता होगी,उसे चिह्नित करते हुये तत्पश्चात जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाये। बैठक में जुगाड़ वाहनों(मोटर साइकिल में ट्राली जोड़ते हुये) के माध्यम से माल ढुलाई किये जाने का प्रकरण भी सामने आया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली, तो परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे जुगाड़ वाहनों का चालान करने के साथ ही उसके इंजन वाले हिस्से तथा माल ढुलाई वाले हिस्से को अलग-अलग कर दिया जाता है। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे जुगाड़ वाहनों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाते हुये इनको सीज किया जाये तथा जो जुगाड़ वाहन तैयार कर रहे हैं, इस सम्बन्ध में उनसे भी बातचीत की जाये। श्री शाह को बैठक में आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भगवानपुर से ईमलीखेड़ा-धनौरी बहादराबाद रोड पर ट्रकों की नोएंट्री के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि एसपी ट्रैफिक से बातचीत करके इसका कुछ न कुछ समाधान निकाला जायेगा। बैठक में इण्डस्ट्रियल एरिया भगवानपुर व रूड़की की सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई। इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में उद्योगों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सड़कों की मरम्मत कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) रत्नाकर सिंह,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) सुश्री रश्मि पन्त,महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी एवं अन्य पदाधिकारीगण सहित सिडकुल, सिंचाई, पुलिस विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
तीन दिवसीय लैब एण्ड फार्मा एक्सप्रो का समापन
हरिद्वार। सिड़कुल रोशनाबाद में आयोजित तीन दिवसीय लैब एन्ड फार्मा एक्सपो के तीसरे व् अंतिम दिन प्रदर्शनी में विसिटर्स की धूम रही। शनिवार को अन्तिम दिन के अंत तक लगभग चार हजार विसिटर्स के पहुंचने का अंदाजा रहा। जिससे सभी एक्स हिबीटर्स द्वारा अच्छा बिजनेस रिकॉर्ड किया गया। सभी ने अपनी प्रसन्ता जाहिर की। इस दौरान क्वांटम यूनिवर्सिटी,कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की व् गुरुकुल कांगड़ी के छात्रों के लिए एक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ मोहिंदर आहूजा व् हेम जोशी एसएमएयु द्वारा फार्मा क्वालिटी मैनेजमेंट व् ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पर किया गया। समापन सत्र में क्वांटम यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रों द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुति की गयी व् राटमस सिस्टम्स से सौरभ द्वारा बासुरी वादन द्वारा समापन सत्र पूरा हुआ सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बोर्ड मेंबर्स द्वार सभी का धन्यवाद् किया गया व् टीम एम्प्टेक को धन्यवाद् कहा व् आगे भी हरिद्वार में इस प्रकार का आयोजन करते रहने की इच्छा जताई। एसएम्एयु से जगदीश लाल पाहवा,अनिल शर्मा,डॉ.मोहिंदर आहूजा ,डॉ हरेंद्र गर्ग ,राज अरोड़ा,अजय जैन,रंजीत टिबरेवाल, ललित सचदेवा,विकास गोयल, लोकेश लोहिया,एस पी एस गौतम, आर के सुनेजा,आशीष गुप्ता ,व् एम्प्टेक इंडिया टीम द्वारा सभी का धन्यवाद् किया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह व् ,गंगाजल व् पटका देकर विदा किया।
युवा पीढ़ी को नशे के अभिशाप से बचाने के लिए एकजुट होना होगा-नईम कुरैशी
हरिद्वार। समाज को नशे के अभिशाप से मुक्त करने की मुहिम के तहत कुरैशी समाज ने पंचायत घर में बैठक कर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने नशे के प्रती लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, परिवार बर्बाद हो रहे हैं। संगठित होकर समाज को नशे के नशे के अभिशाप से मुक्त करना है। कुरेशी समाज की नशे के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम अवश्य कारगर सिद्ध होगी। समाजसेवी हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि युवा पीढ़ी देश की कर्णधार है। एकजुट होकर युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है। कई परिवार नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं। कुछ लोग लालच के चक्कर में नशे का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के जीवन को नशे से सुरक्षित करना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने की मुहिम चला रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने का काम कर रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा जितनी भी की जाए उतना कम है। नईम कुरैशी ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों को नशे के खिलाफ आगे आना चाहिए। कुरैशी समाज द्वारा लगातार क्षेत्र में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नशा सामाजिक बुराई है। नशे के समूल नाश के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। इस दौरान पार्षद सोहेल कुरेशी, पूर्व राज्य मंत्री मकबूल कुरेशी,सुभान कुरैशी, इरफान कुरैशी आदि ने भी नशे के प्रति लोगों को जागरुक किया। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम कुरैशी,पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरेशी,कुरैशीयान मस्जिद के इमाम,पूर्व पार्षद सुभान कुरैशी,इरशाद बिजली वाले, शहजाद कुरैशी,पार्षद सोहेल कुरैशी,अयान कुरैशी,मुनव्वर त्यागी,गुलबहार अहमद,अरशद कुरैशी, नसीम कुरैशी,नसीम भंडारी,वसीम कुरेशी,गफ्फार कुरैशी, छोटा कुरैशी, शमशाद कुरैशी सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सिडकुल पुलिस ने दो किये गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने महादेवपुरम जाने वाले रास्ते पर अवैध चाकू लेकर घूम रहे नाजिम पुत्र मुने निवासी कस्बा खुदागंज थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर यूपी के अलावा ग्राइंडिंग मोटर चोरी मामले में मोहित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम रन्द्राड थाना विनोली जिला बागपत यूपी हाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी ग्राइंडिंग मोटर बरामद कर ली है।
ट्रक से कुचलकर हत्या करने के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
हरिद्वार। मामूली विवाद में ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार की हत्या करने वाले ट्रक चालक को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को भी कब्जे मे ले लिया गया है। मृतक की पत्नि ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक खड़खड़ी निवासी ऋषभ की पत्नि अनिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 1 फरवरी की रात ऋषभ अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर श्यामपुर कांगड़ी की और से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चंडीघाट पुल के समीप उनका एक ट्रक चालक से गलत तरीके से वाहन चलाने को लेकर विवाद हो गया। चंडी चैाक पर जब उन्होंने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसके पति पर ट्रक चढ़ा दिया। जिसके उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताए गए नंबर के ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर आरोपी चालक मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर यूपी को सप्तऋषि क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया।
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने,दुष्कर्म,पोक्सों में आरोपी को 20साल की कैद
हरिद्वार। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने व पोक्सो एक्ट के मामले में एडीजे/एफटीएससी न्यायाधीश कुमारी कुसुम शानी की कोर्ट ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी युवक को 20 वर्ष की कठोर कैद व 83000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी युवक पर जुर्माना की राशि जमा नहीं कराने पर 6 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने के भी आदेश दिए हैं। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार चैहान के अनुसार 26 अक्टूबर 2019 को खानपुर क्षेत्र के एक गांव में से एक नाबालिग अचानक लड़की लापता हो गई थी। शाम पांच बजे जब उसके परिजन काम से लौटे तो परिजनों को 14 वर्षीय पीड़िता घर पर नहीं मिली थी। परिजनों के काफी तलाश के बाद भी पीड़िता का जब कोई पता नहीं चल पाया था तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी थी। पीड़िता के परिजनों ने घटना के 15 दिन बाद खानपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान मोबाइल की लोकेशन ट्रेस होने पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को कोतवाली फतेहाबाद हरियाणा से पीड़ित लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों और पुलिस को सारी आपबीती बताई थी। पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसे जिला फतेहाबाद हरियाणा ले गया था, जहां आरोपी ने उसके साथ शादी कर शारीरिक संबंध बनाए,जिससे वह गर्भवती हो गई थी। मामले की विवेचना के बाद विवेचक ने आरोपी अजय पुत्र सीताराम निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर के खिलाफ धारा 363,366ं,376/2 376 आईपीसी मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में शासकीय अधिवक्ता ने सरकार की ओर से 7 गवाह पेश किए थे।
रामकृष्ण अस्पताल के सामने सड़क पर चल रही पार्किंग को बंद कराए प्रशासन-हन्नी सिंह
हरिद्वार। समाजसेवी हन्नी सिंह पुंडीर ने पुलिस प्रशासन से कनखल स्थित रामकृष्ण अस्पताल के बाहर चल रही वाहन पार्किंग को हटाने की मांग की है। हन्नी सिंह पुंडीर ने कहा कि अस्पताल के सामने संकरी सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग का संचालन हो रहा है। संकरी सड़क पर वाहन खड़े होने से भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि बंगाली मोड़ से थाना कनखल तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। लेकिन रामकृष्ण अस्पताल के सामने अवैध रूप से वाहन पार्क कराए जाने के कारण लोगों को इस मार्ग पर अपने वाहन लेकर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कभी भी कोई हादसा होे सकता है। अस्पताल में प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज आते हैं। मरीजों और उनके तिमारदारों के वाहन अवैध रूप से सड़क पर पार्क कराए जा रहे हैं। प्रशासन को सड़क पर अवैध रूप से चलायी जा रही वाहन पार्किंग को बंद कराकर अस्पताल के प्रांगण में शिफ्ट कराना चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।