क्राइम न्यूज़: अमरदीप हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा हत्यारोपी तीनों पिता पुत्र गिरफ्तार

Listen to this article

प्रापर्टी कारोबार में लेनदेन के विवाद में की गयी हत्या

हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद

हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र नेता,भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चैाधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या करने के आरोपी पिता और उसके दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा,4 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस जांच में हत्या के पीछे प्रापर्टी कारोबार में लेनदेन का विवाद सामने आया है। विकास पुत्रों को कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं बताया जाता है कि प्रॉपर्टी में जबरन निवेश करने को लेकर हुए विवाद में भाजयुमो नेता की हत्या हुई एसएसपी ने एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र के शांतिपुरम कॉलोनी निवासी भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चैधरी अपने परिचित राजकुमार मलिक निवासी निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर पर रकम प्रॉपर्टी में निवेश करने का दबाव बना रहा था रविवार देर रात मोबाइल फोन पर हुई नोकझोंक के बाद अमरदीप अपने करीबी युवक सोनू राठी के साथ होली भी आ स्कूल के पास राजकुमार मलिक से मिलने पहुंचा था इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई नोकझोंक के बाद राजकुमार मलिक उसके बेटे मनदीप उर्फ गोली एवं हर्षदीप ने देशी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी शूटआउट में भाजपा भाजयुमो नेता को कई गोलियां लगी जबकि उसके साथी सोनू राठी को गोली छूकर निकल गई आरोप है कि घायल सोनू राठी की सूचना पर पहुंचे अमरदीप के छोटे भाई बादल चैधरी पर भी पिता पुत्रों ने फायरिंग कर दी एक गोली बादल चैधरी की कमर में जा लगी सरेआम गोलियां चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, भाजयुमो नेता उसके बाय एवं सोनू राठी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां अमरदीप चैधरी को मृत घोषित कर दिया गया। उसके भाई बादल चैधरी की कमर में गोली निकाली गई जबकि सोनू राठी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। भाजयुमो नेता की हत्या की घटना सामने आने के बाद एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ मुकेश ठाकुर, थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्रों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त दो देशी तमंचे एवं कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार हत्या आरोपी राजकुमार मलिक ने अपनी मेरठ स्थित जमीन को कुछ समय पूर्व 50 लाख में बेचा था। इस रकम को कहीं और इनवेस्ट करने को लेकर हुए विवाद में राजकुमार मलिक व उसके बेटों मानू मलिक व हर्षदीप निवासी ग्राम रेहवती थाना मवाना मेरठ यूपी हाल निवासी जगजीतपुर कनखल ने गोली मारकर अमरदीप की हत्या कर दी। घटना वाली रात राजकुमार मलिक ने अमरदीप चैधरी को अपने घर बुलाया था। अमरदीप चैधरी को चार गोलीयां मारी गयी। जिनमें दो सिर में, एक कमर में व एक गले के पास मारी गयी। हत्यारों ने अमरदीप चैधरी के साथ मौजूद उसके दोस्त सोनू राठी पर भी गोली चलायी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अमरदीप के भाई बादल चैधरी पर भी फायरिंग की गयी। किस्मत से दोनो बच गए। अमरदीप चैधरी को मेला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छात्र नेता से प्रापर्टी डीलर बने मृतक अमरदीप चैधरी पर भी गैगस्टर सहित कई मुकद्मे दर्ज थे। अमरदीप प्रापर्टी व्यवसाय और वकालत के पेश के साथ राजनीति में भी सक्रिय थे। मृतक के छोटे भाई की पत्नी शेफाली की तहरीर पर इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया।