ताजा खबर: मेयर अनिता शर्मा ने वार्ड 37 में शुरू कराया सीसी रोड़ निर्माण कार्य

Listen to this article

हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने रिबन काटकर व नारियल फोड़कर ज्वालापुर के वार्ड 37 के पार्षद मेहरबान खान के प्रस्ताव पर स्वीकृत मौहल्ला कोटरवान में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सीसी रोड़ का निर्माण शुरू होने पर वार्ड के लोगों ने मेयर अनिता शर्मा व पार्षद मेहरबान खान का स्वागत कर आभार जताया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। काफी समय से वार्ड के लोग सड़क बनाए जाने की मांग कर रहे थे। सड़क बनने से लोगों को सुपिधा होगी। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा जनसमस्याओं का निराकरण करते हुए लोगों को सुविधाएं प्रदान करने पर पूरा ध्यान दे रही हैं। पार्षद मेहरबान खान ने कहा कि उनका प्रयास है कि वार्ड के लोगों को सभी सुविधाएं मिलें। लोगों की मांग पर सीसी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसके अलावा बिजली,पानी,सीवर, सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं को भी दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी,डा.संजय पालीवाल,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, हाजी इरफान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन असांरी, तासीन अंसारी,पार्षद जफर अब्बासी,सुहेल अख्तर,पार्षद इसरार सलमानी,सरफराज गौड़, शौकीन गौड़, शाहनवाज कुरैशी सहित कई लोग मौजूद रहे।