ताजा खबर: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

मुनस्यारी में विशेष मौन साधना करेंगे गायत्री साधक

हरिद्वार। हरिद्वार से करीब पाँच सौ किमी दूर देवात्मा हिमालय की गोद में बसा मुनस्यारी में शांतिकुंज ने गायत्री साधना के लिए एक विशेष साधना स्थल बनाया है। इस स्थान से स्वर्णिम वेला में प्रसिद्ध पंचाचुली हिमालय का दर्शन होता है। पल-पल बदलते पंचाचुली पर्वत का दृश्य साधक अनुभव करता है। इस स्थान में जीवन को उत्कृष्ट बनाने एवं मन की शान्ति के लिए गायत्री महामंत्र का जप करना विशेष पुण्यदायक है। इसके अतिरिक्त गायत्री मंत्र का जप करने से शरीर में स्थित सभी चक्र एक्टिव हो जाते हैं। साधकों के लिए इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु करीब एक दशक पूर्व से ही शांतिकुंज के तत्त्वावधान में देश विदेश के गायत्री साधक मुनस्यारी पहुंचते हैं और लाभ उठाते हैं। शांतिकुंज की ओर से जाने वाले प्रत्येक साधकों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहती है। नौ दिनों की शृंखला में चलने वाले साधना शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक साधक मौन रहकर गायत्री महामंत्र का सामूहिक जप, अनुष्ठान करते हैं। इस वर्ष आगामी १० मार्च से प्रारंभ होने वाले साधना शिविरों की तैयारियों को जायजा लेने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या अपनी उच्च स्तरीय टीम के साथ मुनस्यारी पहुंचे। उन्होंने साधना स्थल, यज्ञ स्थल एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।

आपदा प्रबंधन के तहत जनपदीय अधिकारियों को बताया भूमिका और जिम्मेदारी

हरिद्वारः जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबन्धन के तहत आयोजित,बाढ़ रेस्क्यू विषय पर,जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु कोआर्डिनेशन मीटिंग एवं टेबुल टॉप कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम विशेषज्ञ बी0बी0 गणनायक ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के तहत आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अन्तर्गत इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आपदा के समय किस अधिकारी की क्या भूमिका व जिम्मेदारी है, पूर्व में क्या-क्या तैयारियां करनी है,हमारी क्या व्यवस्था है,कहां लो लैण्ड है,मौसम की जानकारी, आपदा के समय प्रभावित व्यक्तियों को कैसे बचाना है तथा कैसे राहत सहायता उपलब्ध करानी है,तैनात टीमों का कैसे पर्यवेक्षण करना है,आपदा की स्थिति में सम्बन्धित टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजना तथा इंसीडेंट कमाण्डर के साथ समन्वय व संवाद बनाये रखना एवं क्रियान्वयन के माध्यम से रणनीतिक लक्ष्य को प्राप्त करना, योजना तैयार करना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम विशेषज्ञ बी0बी0 गणनायक ने संभावित बाढ़ व जल भराव की स्थिति का जिक्र करते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में हमारी पहले से ही तैयारी होनी चाहिये तथा यह तैयारी मानसून सत्र से पहले हो जानी चाहिये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद के जितने भी ब्रिज हैं, उनकी जियो टैकिंग की जाती है तथा उनका पूरा रिकार्ड तैयार किया जाता है एवं प्रत्येक वर्ष मई एवं जून माह में यह सर्वे पूर्ण कर लिया जाता है। श्री गणनायक ने बाढ़ आपदा के समय हमारी क्या चुनौतियां हो सकती हैं,का उल्लेख करते हुये कहा कि घटना घटने से पहले अगर हमारी सभी तैयारियां पूर्ण हैं, तो ऐसे में हम कम से कम समय में पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचकर, जल्दी से जल्दी राहत पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी विभाग हैं, उनका एक नोडल अधिकारी अवश्य होना चाहिये, जिससे कम से कम समय में सभी से समन्वय स्थापित हो सके। मेडिकल कैम्प, आपातकालीन चिकित्सालय का मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर संकेत करते हुये श्री गणनायक ने कहा कि आपातकाल के समय के लिये हमारे पास पूरे जनपद का डॉटा होना चाहिये। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति के लिये हमारे पास कितने एम्बुलेंस तैयार हैं,मेडिकल एड कहां पर उपलब्ध करा सकते हैं, कितना दवा का स्टॉक है, कौन-कौन से उपकरण हैं,किन-किन डॉक्टर की आपात स्थिति में सेवा ली जायेगी आदि की पूरी संभावित योजना तथा रिस्पांस की तैयारी पहले से रहनी चाहिये। इसी प्रकार खाद्य विभाग के पास कहां-कहां खाद्य के गोदाम हैं। राशन की कहां-कहां से संभावित व्यवस्था हो सकती है आदि का पूरा प्लान होना चाहिये। उन्होंने इंसीडेंट ब्रीफिंग फार्म के बारे में बताया कि आपदा के समय ब्रीफिंग फार्म में सभी प्रकार की जानकारियां-जैसे-कितने घायल हैं, कितने गंभीर घायल हैं, सम्बन्धित स्थान पर बिजली है कि नहीं, रास्ता किस तरह का है आदि जानकारी रहती है। श्री गणनायक ने उड़ीसा के कटक के फ्लैड मैनेजमेंट का उदाहरण देते हुये कहा कि वहां का फ्लैड मैंनेजमेंट का प्लान काफी अच्छा है तथा वहां के फ्लैड मैंनेजमेंट का अध्ययन करने के लिये अधिकारियों को भेजा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान लाइजन आफिसर, सुरक्षा अधिकारी, ऑपरेशन सेक्शन चीफ, स्टेजिंग एरिया मैनेजमेंट, रिस्पांस ब्रांच, प्रभाग पर्यवेक्षक और समूह प्रभारी,स्ट्राइक टीम,कार्य बल लीडर,परिवहन शाखा,गु्रप इंचार्ज रोड ऑपरेशन, लोडिंग, अनलोडिंग इंचार्ज,प्लांनिंग सेक्टर चीफ,रिसोर्स यूनिट लीडर,स्वीच्यूएशन यूनिट लीडर, डाक्यूमेंटेशन यूनिट लीडर,डिमोबलाइज यूनिट लीडर,लॉजिस्टिक एवं फाइनेंस सेक्शन चीफ, फाइनेंस ब्रांच डायरेक्टर,सर्विस ब्रांच डायरेक्टर,कम्यूनिकेशन यूनिट लीडर,रिसोर्स यूनिट लीडर, फेसिलिटी यूनिट लीडर,ग्राउण्ड सपोर्ट यूनिट लीडर,टाइम यूनिटलीडर,कम्पेनसेशन,क्लेम यूनिट लीडर, रिस्पांसिबल अधिकारी आदि की भूमिकायें एवं उत्तरदायित्व पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को बाढ़ आपदा के पूर्व ही योजना बनाकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एमएनए हरिद्वार दयानन्द सरस्वती,एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,सिटी मजिस्ट्रेट वृजेश तिवारी,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एस0पी ग्रामीण, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी मनीश दत्त, डीएफओ मयंक शेखर झा,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त एवं रत्नाकर,अग्निशमन, एनएसएस स्वयं सेवक, आपदा मित्र सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

समाज के अंतिम व्यक्ति,असहाय की सेवा में जुटा शनि सेना संगठन

हरिद्वार। शनि सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज का भोपतवाला स्थित आवास पर सम्मान किया। इस अवसर पर बोलते हुए सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा संगठन हर उस भूखे प्यासे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर अपने प्रयासों से उसकी भूख और प्यास मिटाना चाहता है। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज ने कहा शनि सेना संगठन समाज के उस हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है जो किसी ना किसी कारण से भूखा प्यासा सोने के लिए मजबूर है। समाज में संगठन तो बहुत हैं किंतु बहुत से लोग दिखावे के लिए समाज सेवा करते हैं किंतु शनि सेना संगठन धरातल पर उतर कर उन व्यक्तियों को खाद्य पदार्थ भोजन उपलब्ध करा रहा है जो किसी ना किसी कारण से भूखे रह जाते हैं। उनके साथ अन्य लोग भी शनि भगवान की कृपा से प्रसाद ग्रहण करके अपना मन तन तृप्त कर रहे हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से संगठन निरंतर समाज में समाज उत्थान के कार्यों में लगा रहता है उन्हें मेरा साधुवाद है। संगठन के जिला अध्यक्ष रोहित कश्यप ने कहा हमारा संगठन समाज में जो दूसरों के प्रति कुछ ना कुछ करने की भावना रखता है समाज कल्याण और उत्थान की भावना रखता है ऐसे विशिष्ट जनों को हम उन्ही घर जाकर सम्मानित कर रहे हैं। बताया कि 25 फरवरी को निकट चंडी चौराहा टैक्सी स्टैंड पर शनि सेना संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा खिचड़ी भंडारा चलाया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष दिनेश राठी, श्याम गिरी,जिला अध्यक्ष रोहित कश्यप, आशीष कुमार, गुलाम नाथ तनुज,संदीप, राहुल सिंघानिया, राहुल, संजय शर्मा, संजीव सक्सेना, गौरव भारद्वाज, रवि चौधरी मांगेराम, अभय मौर्य,संजीव गुप्ता,अमित कश्यप,वंश कश्यप, हुकम सिंह प्रधान,भीम आर्मी सत्येंद्र कुमार बंटी, ठाकुर मनोज कुमार, मनोजानंद,राजू भाई, रामवीर, सुनील कुकरेती, सहित अनेकों संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे
फोटो नं 0,1-प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान
खेल व खिलाड़ियों के प्रति सरकार है गंभीर, चलाई जा रहीं हैं कई योजनाएं-रेखा आर्या
खेल मंत्री ने किया ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट(मेन्स) प्रतियोगिता का शुभारंभ
हरिद्वार। प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या,पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट महामंत्री आचार्य बालकृष्ण सहित अन्य अतिथियों ने ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट(मेन्स) प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। प्रेमनगर आश्रम में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कई विशिष्ट टीमें भाग ले रही है। शुभारम्भ करने पहुचे अतिथियों का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया व उन्हें शुभकामनाएं दी तथा साथ ही खिलाड़ियो को सम्मानित भी किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये हरिद्वार के लोगों को पहली बार बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा साथ ही उन्हें भी अपने खेल को और बेहतर करने का मौका मिलेगा तथा ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने साथ ही कहा कि बास्केटबॉल वह खेल है जो हमेशा आपका मनोरंजन करेगा, आपको प्रेरित करेगा और आपको इसे अधिक से अधिक खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह गेम आपको अपने आप में कई कौशल और तकनीक विकसित करने में सक्षम करेगा। इस खेल के माध्यम से आप अपने आप में जो परम कौशल विकसित करते हैं, वह टीम वर्क है। खेलमंत्री रेखा आर्या ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार व खेल विभाग प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए कई सारी योजनाए चला रहा है। खेल विभाग ने 1500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, जिसे हम मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के नाम से जानते हैं, जिसका फायदा हमारे बालक व बालिका खिलाड़ियों को मिल रहा है। इसके साथ ही जल्द ही हम खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण लागू करने जा रहे हैं, जिससे उन्हें सरकारी नौकरी में लाभ मिलेगा, वही उन्होंने कहा कि हम स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फण्ड भी बनाने जा रहे हैं, जिसका लाभ भी हमारे खिलाड़ियो को मिलेगा। इसके अलावा हमने न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ शुरू किया है जो कि अब राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। ऐसे आयोजन से हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से शहर की गरिमा बढ़ती है। खिलाड़ियों को नए मौके और प्रेरणा मिलती है। युवाओ की प्रेरित करने के लिए जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का यह प्रयास सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता 24 से 26 फरवरी तक चलेगी। इस तीन दिवसीय टुर्नामेंट में ओएनजीसी,ईस्टर्न रेलवे,आर्मी ग्रीन,राजस्थान पुलिस, सीआईएसफ, दिल्ली, पंजाब पुलिस, इंडियन एयर फोर्स, चंडीगढ़ आर्मी की नामचीन टीमें भाग ले रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन विकास तिवारी ने किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक रानीपुर विधायक आदेश चौहान,सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि,कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के निदेशक जैसी जैन,उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री,एचईसी कालेज के प्रबंध निदेशक संदीप चौधरी,डीपीएस के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जग्गा,समाजसेवी नीरज कुमार,रचित कुमार,डा.अजय मलिक,मोनू त्यागी,पूर्व राज्य मंत्री संजय सहगल,अनमोल गर्ग,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,सुनील पांडे,स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल,एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी,सुखबीर सिंह,अमित शर्मा,धर्मेंद्र विश्नोई, विकास गर्ग,शिवम आहूजा, लक्ष्य टुटेजा, इंद्रेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

ओएनजीसी, ग्रीन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की

हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में आयोजित ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट(मेन्स) प्रतियोगिता के पहले सत्र में तीन मैच खेले गए। जिसमें ओएनजीसी, ग्रीन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। ओएनजीसी और चंडीगढ़ के बीच खेले गए पहले मैच में ओएनजीसी ने 85-78 से जीत हासिल की। ओएनजीसी के मानिक ने सर्वाधिक 36 अंक प्राप्त किए। दूसरा मैच ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया। 101-78 स्कोर के साथ ग्रीन आर्मी ने जीत हासिल की। नल्ला गुरु ने 42 अंक प्राप्त किए। तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और रेड आर्मी के बीच खेला गया। 97-88 के अंतर से इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। इंडियन एयर फोर्स के जोगेंद्र ने 43 अंक हासिल किए। ओएनजीसी टीम की तरफ से प्रतियोगिता में पहुँचे अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों की मैच प्रैक्टिस होती रहती है और खेल में और सुधार आता है। आयोजन समिति के सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिनमें ओएनजीसी, ईस्टर्न रेलवे, आर्मी ग्रीन, दिल्ली रोवर्स, पंजाब पुलिस, इंडियन एअर फोर्स, चंडीगढ़ और आर्मी रेड की टीम शामिल है। प्रतिदिन दो सत्रों में मैच आयोजित किए जाएंगे। एक सत्र में तीन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने किया।

आप प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा और कांग्रेस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह काम कर रहे हैं। दोनों की आपस में सांठगांठ है। चाहे प्रदेश सरकार हो या फिर हरिद्वार नगर निगम की स्थानीय सरकार दोनों में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं और जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। लेकिन जनता इनकी हकीकत को अच्छी तरह पहचान चुकी है। इस वर्ष नगर निगम का चुनावी वर्ष है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेताओं को जनता को जवाब देना होगा। शुक्रवार को मध्य हरिद्वार स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इस समय राजनीति नए आयाम स्थापित कर रही है। कहने को तो कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन कांग्रेस के नेता हरीश रावत, जिन पर सरकार के फैसलों को लेकर जनता के बीच आवाज उठाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, वही सरकार से सबसे नजदीक से जुड़े हुए हैं। नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि 4 दिन तो कांग्रेस धामी सरकार का विरोध करती है और बाकी 3 दिन सरकार की प्रशंसा करते नहीं थकती। हरीश रावत ने खुद सरकार की पीठ थपथपाने की जिम्मेदारी ली हुई है। इससे स्पष्ट है कि धामी सरकार की पीठ पर हरीश रावत का हाथ साफ नजर आता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस को पिछले दो चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने हकीकत से रूबरू करा दिया है। रही सही कमी आगे पूरी हो जाएगी। जिस तरह से कांग्रेस जनता को धोखा देकर सरकार से कदमताल कर रही है। उसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि हरिद्वार नगर निगम में मेयर तो कांग्रेस की है। जबकि संख्या बल के आधार पर नगर निगम बोर्ड में बहुमत भारतीय जनता पार्टी का है। लेकिन चुनावी वर्ष के बावजूद हरिद्वार में सफाई व्यवस्था आज तक पटरी पर नहीं लौट पाई। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली, जनता से लगातार वादाखिलाफी और निजी हित के मुद्दों पर भाजपा तथा कांग्रेस के नेताओं की आपसी मिलीभगत एक दूसरे की हकीकत जनता के सामने खोल रही है। उन्होंने कहा कि अब सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपाई पार्षद कांग्रेस पर तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को उनके कृत्यों का परिणाम देने के लिए तैयार बैठी है। बैठक में अनिल सती, संजू नारंग, मयंक गुप्ता, आशीष गौड़, रजनी गुप्ता, अंकुर बागड़ी, सुल्तान आदि मौजूद रहे।

मांस और शराब के अवेध कारोबार के खिलाफ देवभूमि भैरव सेना संगठन ने दिया धरना

धर्मनगरी के सम्मान के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। मांस और शराब के अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए देवभूमि भैरव सेना संगठन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लव चौहान ने कहा कि धर्मनगरी में अवैध रूप से चल रहे मांस और शराब के कारोबार से देवभूमि की मर्यादा का अपमान हो रहा है। प्रशासन को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजी पाहवा ने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। लेकिन शहर में जगह-जगह अवैध रूप से चल रहे मांस व शराब के कारोबार से धर्मनगर की मर्यादा को ठेस पहुंच रही है। घनी आबादी के बीच अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह से लोग परेशान हैं। गंगा भी प्रदूषित हो रही है। पाहवा ने कहा कि वे लंबे समय से मांस के अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन प्रभावी कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी के सम्मान के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। यदि जल्द ही प्रशासन ने इस गंभीर विषय पर कार्यवाही नहीं की तो भैरव सेना संगठन मुख्यमंत्री आवास पर धरना देगा। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष इस विषय को रखेंगे। धरने पर पहुंचे मुख्य नगर आयुक्त दयानंद ने कहा कि नगर निगम द्वारा मांस की दुकानों को दी गयी सभी एनओसी निरस्त कर दी हैं। इस विषय में जिला प्रशासन के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। धरना देने वालों में जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा, शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान, शहर मंत्री अनिल सैनी, शहर महामंत्री संजय मेहरा,जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र यादव,संगठन सलाहकार विक्की चौहान, श्यामसुंदर शर्मा,विजेंद्र पवार,मोहित सैनी,सुनील चौहान,राजपाल कश्यप,प्रवीण कुमार,संकेत चौधरी,मीडिया प्रभारी राजकुमार,विशाल प्रजापति,समकित जैन,मुकेश जैन,आर्यन,उज्जवल, वंश, अमरीश गोयल, मुकेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुरू कराया सड़क व नाली निर्माण कार्य

हरिद्वार। कमल मिश्रा- शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 50 दिन 50 काम अभियान के तहत रामधाम वार्ड 12 में सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू कराया। पहली बार सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शुरू किए गए विकास कार्यो को तेजी से पूरा कराने के साथ शेष रह गए कार्यो को भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क और नाली निर्माण होने से लोगों को बरसात में होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी आवागमन में सुविधा होगी। राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में पालिका क्षेच की प्रत्येक कॉलोनी का विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर सुशील चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद गरिमा सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्जुन चौहान,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र वाल्मीकि, हरेंद्र सिंह, जसवीर पाल, अशोक कुमार, शिवम् कुमार, सूरवीर चौहान, बालू सिंह, अमित सैनी,अंकुर सैनी,रामपाल,धर्मपाल, प्रमोद सैनी,गोपाल, नरेश कुमार, ब्रजमोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह,श्रीनिवास धीमान, दिलीप सिंह नेगी,किशोर शर्मा,हरिशंकर शर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता व कालोनी के लोग मौजूद रहे।

संत का जीवन परोपकार के लिए और मानव उत्थान के लिए होता है-श्रीमहंत रविंद्र पुरी

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने टीबी रोगियों को वितरित किया पोषक आहार

हरिद्वार। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तहत मनसा देवी मंदिर चरण पादुका परिसर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने 100 टीबी रोगियों को पोषण कीट व नकद धनराशि का वितरण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने मरीजों को एक महीने का राशन देकर उन्हें नियमित दवा लेने और पौष्टिक भोजन लेने का आह्वान किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज की ओर से क्षय रोगियों को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त भारत के तहत राशन उपलब्ध करवाने की हरिद्वार जनपद में पहल की गयी है। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक माह 100 मरीजों को राशन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि संत का जीवन परोपकार के लिए और मानव उत्थान के लिए होता हैं। लोगों का जीवन रोग मुक्त हो, लोग स्वस्थ रहे, समाज स्वस्थ रहे, पर्यावरण स्वस्थ रहे, जग का कल्याण हो, ईश्वर से वह हमेशा यही कामना करते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश कुमार सिंह ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का आभार जताया और रोगियों को जरूरी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त भारत के तहत क्षय रोगियों को पोषण कीट देना हैं। उन्होंने कहा कि 100 मरीजों को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज द्वारा गोद लिया गया हैं। अभियान आगामी छः माह तक चलेगा। जिसमें मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषण कीट वितरित की जाएगी। प्रत्येक मरीज को महीने का 8 से 9 किलो राशन दिया जाएगा। इसमें दाल,चावल,चने का आटा, मूंगफली और गुड़ शामिल है। बीमारी के दौरान शरीर को मजबूती देने वाले खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें अधिक से अधिक प्रोटीनयुक्त राशन दिया जाएगा। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा व मनोज शर्मा,चिकित्सा अधिकारी शादाब सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम कर्मचारी मौजूद रहे।

स्मैक समेत तस्कर दबोचा

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा घुड़सवार पुलिस लाईन बैरागी कैंप मोड़ के पास से अरविंद उर्फ फड्डा पुत्र महेश निवासी शक्ति विहार कॉलोनी निकट रेलवे स्टेशन रुड़की कोतवाली गंगनहर हरिद्वार हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी ठोकर नंबर 10 बैरागी कैंप कनखल को स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

शौचालय की दीवार फांदकर थाने से चोरी का आरोपी फरार,पुलिस टीमे तलाश में जुटी

हरिद्वार। मंदिर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी शौचालय की दीवार फांदकर थाने से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है। विगत तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने कनखल शमशान घाट के समीप स्थित दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी, भगवान के जेवरात जेवरात समेत काफी सामानी चोरी कर लिया था। जांच पड़ताल करते हुए थाना कनखल पुलिस ने चोरी के आरोप में रवि उर्फ सरदार व उसके भाई जितेंद्र उर्फ चवन्नी पुत्र गोपाल सिंह निवासी बड़ा उदासीन अखाड़ा कनखल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया था। शुक्रवार को जब पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी, तो रवि उर्फ सरदार ने शौचालय जाने की बात कही। जिसके बाद थाने में तैनात मुंशी उसे थाना परिसर में बने शौचालय लेकर गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो मुंशी को शक हुआ। उसने शौचालय में देखा तो रवि उर्फ सरदार शौचालय की दीवार फांदकर फरार हो चुका था। गिरफ्तार आरोपी के फरार होने पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार हुए आरोपी की तलाश में सभी थानो की पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में आरोपी के खिलाफ अलग से मुकद्मा दर्ज किया गया है।