समाज व युवाओं में नई-नई प्रेरणा एवं उत्साह का संचार हो रहा -डॉ.निशंक
हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने किया। कार्यक्रम में लगभग 192 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया,जिसको देखने के लिए प्रतिभागियों के अतिरिक्त काफी बड़ी तादात में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल भी लगाए गए। संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में दर्शनीय स्थलों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसकी डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टोलों व सरकार की उपलब्धियां एवं जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा स्थानीय स्तर पर नेहरू युवा केन्द्रों द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों से समाज व युवाओं में नई-नई प्रेरणा एवं उत्साह का संचार हो रहा है। कार्यक्रम में सांसद हरिद्वार ने युवा,युवतियों आदि के उत्साहवर्द्धन हेतु विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दिनेश चंद्र शास्त्री, एसएमजेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 सुनील बत्रा, रजिस्ट्रार गिरीश चंद्र अवस्थी,नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी रविंद्र सिंह,विनय यादव,लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य,राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदस्य-पाराशर, आदर्श कश्यप,अंकुल चौहान, कल्लू सिंह,पंकज कुमार,सीमा साक्षी,सैनी रहमान,दीपक कुमार, दीपक सैनी,तनुज, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
आत्म कल्याण से लोककल्याण: डॉ पण्ड्या
निःस्वार्थ सेवा से मिलती ईश्वर कृपाः शिवप्रसाद मिश्र
पांच दिवसीय राष्ट्रीय सक्रिय कार्यकर्ता शिविर का समापन
हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पांच दिवसीय राष्ट्रीय सक्रिय कार्यकर्त्ता शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर प्रज्वलित मशाल की साक्षी में प्रतिभागियों ने राष्ट्रोत्थान में चलाये जा रहे अभियानों में निःस्वार्थ भाव से सहयोग करने के लिए संकल्प व्यक्त किया। समापन से पूर्व अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि उपासना,साधना व आराधना से आत्म कल्याण के साथ लोक कल्याण संभव है। भक्त प्रह्लाद,स्वामी विवेकानंद, युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य आदि के जीवन से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश भर में फैले गायत्री शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ एवं प्रज्ञा संस्थान विचार विमर्श के केन्द्र के रूप में हो। यहाँ समाज को विकसित करने के लिए रूपरेखा तैयार होनी चाहिए। जिससे रचनात्मक कार्यक्रमों को गति दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया की दृष्टि भारत की ओर है। भारत को आगे बढ़कर नेतृत्व करना है। इसलिए निःस्वार्थ सेवाभावी एवं समझदार व्यक्ति आगे बढ़ने में सहयोग करें। श्रद्धेया शैलदीदी से कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए, जिससे उन्हें प्रोत्साहन, प्रशिक्षण, मार्गदर्शन मिल सके और और वे परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास में विशेष योगदान कर सकें। उन्होंने कहा कि नारी सशक्त होगी, तभी देश सशक्त बनेगा। समापन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि श्रद्धा, विश्वास से ही परिवारिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रगति होती है। जिस तरह श्रद्धा और अटूट विश्वास से भक्त प्रहलाद, मीरा, एकलव्य आदि ने ईश्वरीय संरक्षण एवं कृपा पाई, उसी तरह अनेक साधकों ने अपनी साधना में श्रद्धा व विश्वास से आध्यात्मिक शक्तियाँ पाई हैं। राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ. ओपी शर्मा ने घर-घर युग साहित्य विस्तार, नारी सशक्तिकरण, युवा जागरण आदि अभियानों को गति देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर भव्य मशाल रैली निकाली गयी, जिसमें गायत्री साधकों ने युग निर्माण के शत सूत्रीय अभियानों को गति देने के लिए लोगों का आवाहन किया। शिविर में गुजरात सहित कई राज्यों से आये चार सौ से अधिक जोनल समन्वयक,प्रांत समन्वयक,जिला समन्वयक सहित सक्रिय कार्यकर्त्ता भाई बहिन शामिल रहे।
होली पर मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी- जिलाधिकारी
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सभी अधिकारियों को होली पर्व के अवसर मुख्यालय पर उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि 7 मार्च को होलिका दहन एवं 8 मार्च को फाग मनाया जाएगा। पर्व पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति आवश्यक है। इसलिए सभी अधिकारी व विभागाध्यक्ष 7 एवं 8 मार्च को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। आपात स्थित में पूर्वानुमति के उपरान्त ही अधिकारी मुख्यालय छोड़ सकेंगे। आदेशों की अवेहलना किए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सीनियर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 19 मार्च से
हरिद्वार। सीनियर जिला क्रिकेट का आयोजन 19 मार्च से किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की गाईडलाईन के अनुसार 19 मार्च से जनपद के विभिन्न खेल मैदानों पर सीनियर जिला क्रिकेट आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जनपद के रजिस्ट्रर्ड क्लब व अकादमियां भाग ले सकेंगी। क्रिकेट टीमों की एंट्री की अंतिम तिथी 12 मार्च तय की गयी है। सीनियर जिला क्रिकेट लीग में क्वाटर्र फाईनल तक पचास-पचास ओवरों के मैच खेले जाएंगे। सेमिफाईनल मैच दो दिन खेले जाएंगे। जिसमें प्रत्येक टीम 90 ओवर खेलेगी। फाईनल मैच तीन दिन खेले जाएंगे।
चरस तस्कर को गिरफ्तार किया
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चरस बेच रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खण्डजा कुतुबपुर से फिरोज पुत्र युसुफ निवासी ग्राम बुलाकीवाला थाना विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 187 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,एसआई बबलू चौहान,कांस्टेबल मनोज वर्मा व होमगार्ड आजाद शामिल रहे।
फोटो नं.3-बैठक को संबोधित करते नरेश शर्मा
किसानों की अनदेखी कर रही है सरकार-नरेश शर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि किसान और मजदूरों की हितैषी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है,पहले से ही किसानों का करोड़ों रुपया गन्ना भुगतान मिलों पर लंबित चल रहा है। बार-बार जल्द भुगतान कराने का दावा करने वाली भाजपा सरकार बकाया भुगतान भी नहीं करा रही है और अभी तक गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री यदि अच्छा काम कर रहे है तो बीजेपी के इशारे पर झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जाता हैं। आज दिल्ली के स्कूलों की देश ही नही दुनियाभर में तारीफ हो रही है। ये बात बीजेपी को हजम नहीं हो रही है। नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर अभियान चलाएगी। गांव गांव जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के किसानों को खाद लेने के लिये कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्र में एक सरकारी चीनी मिल स्थापित करने सहित किसानों से जुड़ी कई मांगों का प्रार्थना पत्र आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार को भेजा जा चुका है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी संघर्षरत रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर किसानों की बिजली फ्री हो। पुराने सभीे बिल माफ होने चाहिए। इस अवसर पर शिशुपाल रावत, संजू नारंग,खालिद हसन,नवीन मारिया,प्रवीण कुमार, सुभाष सैनी,उस्मान राव,अंजु सिघानिया,हेमा भंडारी,खलील राणा,अंकुर बागड़ी,मोहतीन,ममता सिंह,मुस्तफा अंसारी, संदीप कुमार, दीपक बावरे और कुलदीप राठौर आदि ने भी विचार रखे।
लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया वेंडिंग जोन का शुभारंभ
हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने फीता काटकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा उपनगरी ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा पर विकसित किए गए वेंडिंग जोन में व्यापारिक गतिविधियों का शुभारंभ किया। फेरी समिति के निर्णय के अनुसार पहले चरण में पुल जटवाड़ा स्थित वेंडिंग जोन में लाटरी के माध्यम से लघु व्यापारियों को 21 दुकानें आवंटित की गयी है। योजना के तहत वेंडिंग जोन मे 100 लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाएगा। दूसरे चरण में कांवड़ पटरी मार्ग पर 79 दुकानें आवंटित की जाएंगी। बाजार का शुभारंभ करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यासपारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाना हर्ष का विषय है। वेंडिंग जोन स्थापित होने से लघु व्यापारियों को उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी और वे भय मुक्त होकर अपना स्वरोजगार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर में बहुत से ऐसे स्थान हैं। जहां छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाए जा सकते हैं। पीठ बाजार,पंजाबी धर्मशाला के सामने,न्यू मंडी के सामने,नहर कांवड़ पटरी,रेलवे स्टेशन ज्वालापुर,महिला विद्यालय के सामने इत्यादि क्षेत्रों को भी वेंडिंग जोन के रूप में चिन्हित कराया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार कर सकें। इस अवसर पर सम्मलित हुए लालचंद गुप्ता,जय भगवान, विजेंदर चौधरी,राकेश कुमार,चुन्नू चौधरी,रणबीर सिंह,तस्लीम अहमद,यामीन अंसारी, आजम, धर्मपाल कश्यप,मोहनलाल,मंजू पाल,नम्रता सरकार, विकास कुमार, अनूप सिंह, पवन रावत,चंदन सिंह रावत, बलवीर सिंह, जय सिंह बिष्ट आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरिद्वार। मोहयाल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष विनोद दत्ता,ओपी मोहन,गिरीश मोहन और प्रधानाचार्या शुभांगी विश्नोई ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में कक्षा एक और कक्षा दो की छात्राओं मे सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों व प्रधानाचार्य ने सभी का उत्साह वर्धन किया। सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शुभांगी विश्नोई ने कहा कि बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अभिभावकों का भी दायित्व है कि वह बच्चों को शिक्षा के साथ उन्हें उनकी पसंद की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
फर्जी आय प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
प्रमाण पत्रों में हेराफेरी करने वाले सीएससी सेंटर के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
हरिद्वार। नन्दा गौरा योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र के साथ फर्जी आय प्रमाण पत्र सलग्न किए जाने के मामले सामने आने पर जिलाधिकारी ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा करायी गयी जांच में फर्जी आय प्रमाण पत्र के 193 मामलों का खुलासा हुआ है। नन्दा गौरा योजना के तहत फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न कर योजना का लाभ लेने की शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आय प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गयी जांच रिपोर्ट में सामने आया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में वित्तीय वर्ष 2022-23 में नन्दा गौरा योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण बालिका के जन्म पर योजना का लाभ लेने के लिए प्रस्तुत किए गए 1328 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। आवेदन पत्रों के साथ प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्रों की जांच में 70 आवेदनों में आय प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। योजना के द्वितीय चरण इण्टर पास के अन्तर्गत प्राप्त 4174 आवेदन पत्रों की जांच में 123 में फर्जी आय प्रमाण संलग्न किए गए थे। ऐसे सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी इसकी जानकारी जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को दी। जिस पर जिलाधिकारी ने फर्जी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी आय प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर सभी विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्रों के साथ संलग्न किए जाने वाले आय, जाति, स्थाई निवास आदि प्रमाण पत्रों की गहराई से जांच करने निर्देश दिए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उन्हें कई स्रोतों से यह भी जानकारी मिली है कि कॉमन सर्विस सेण्टर (सीएससी) द्वारा सरकारी योजनाओं के लिये जारी किये गये विभिन्न प्रमाण पत्रों में हेराफेरी करके जरूरत के अनुसार उनमें बदलाव किया जा रहा है। जो गैर-कानूनी की श्रेणी में आता है। फर्जीवाड़े में लिप्त सीएससी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने दिए नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नारको कोआर्डिनेशन सेण्टर समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ड्रग्स की रोकथाम आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी को नशा मुक्ति के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिये स्कूलों में नुक्कड़ नाटक,योग,गायन,चित्रकला प्रतियोगिता आदि का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। इसके अलावा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लगभग डेढ़ लाख बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के वर्ष 2024 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त किए जाने के संकल्प को ध्यान में रखते हुये सभी को आपसी समन्वय बनाते हुये कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केवल कार्यक्रम आयोजित करना पर्याप्त नहीं है। व्यापक जन जागरूकता के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का दस्तावेजीकरण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इण्टरमीडिएट स्तर के छात्र, कॉलेज के छात्र तथा जिम जाने वाले बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किए जाने पर विशेष फोकस किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ड्रग्स के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की पहचान करने और ड्रग्स के स्रोत तक पहुंचने के निर्देश दिए। जिससे नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूल, कॉलेजों में अध्यापक-अभिभावक मीटिंग के दौरान ड्रग्स के सम्बन्ध में आवश्यक रूप से विचार-विमर्श किया जाये तथा सप्ताह में एक दिन प्रार्थना के समय छात्रों को ड्रग्स के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। उनमें यह भाव पैदा किया जाये कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में रूटीन के अनुसार कार्य करने से काम नहीं चलेगा। भावी पीढ़ी के लिये सभी को अपना-अपना योगदान देते हुये मिलकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने स्कूल कालेजों के आसपास 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू ड्रग्स आदि की बिक्री नहीं होने देने तथा इस तरह का कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा,एसडीएम पूरण सिंह राणा,सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी मनीष दत्त,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता,जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा,एडी एनसीबी दयानन्द, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, डीपीओ अविनाश भदौरिया, सुश्री अनीता भारती, नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रतिनिधि,पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।