क्राइम न्यूज़: ग्राहको की कमी के चलते, होटल के कमरे देह व्यापार के लिए देने किए शुरू, देखें कहां का मामला?

Listen to this article

एएचटीयू के इंचार्ज एस आइ मनमोहन सिंह नेगी का खुलासा

देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने होटल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। एएचटीयू के इंचार्ज एस आइ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

सूचना के आधार पर उन्होंने हरिद्वार बाईपास फ्लाईओवर के नीचे होटल लीला में दबिश दी, जहां होटल का संचालक भरत सिंह निवासी ग्राम हरगांव तहसील आदिबद्री जिला चमोली वर्तमान निवासी विष्णु विहार निकट रेलवे क्रॉसिंग को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने होटल लीज पर लिया हुआ है। होटल में ग्राहको की कमी के चलते, उसने होटल के कमरे देह व्यापार के लिए देने शुरू कर दिए (GS)