बहादराबाद पुलिस ने किया लाखो के जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा
दोस्त ने ही दिया था चोरी की घटना को अंजाम
हरिद्वार। थाना बहादराबद पुलिस ने बढ़ेड़ी राजपूताना में लाखों रूपए के जेवरात चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए तीस लाख रूपए कीमत के जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मकान मालिक के पोते के दोस्त ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के डर से आरोपी कोर्ट में सिरेंडर करने के प्रयास में था। लेकिन सिरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि बढ़ेडी राजपूताना निवासी जलील अहमद ने 16 मार्च को मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्टोर के शटर का ताला तोड़कर संदूक में रखे करीब 30 से 40 लाख रूपए के जेवरात चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। ज्वैलरी की इतनी बड़ी मात्रा के संबंध में पूछे जाने पर जलील अहमद ने बताया था कि अधिकांश ज्वैलरी उसके भाई जमदेश की है, जो सहारनपुर में किन्नर है। एसपी क्राईम ने बताया कि परिवार में 32 लोगों की मौजूदगी में हुई चोरी की घटना से कई सवाल पैदा हो रहे थे। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले स्टोर की रिपेयरिंग का काम किया गया था। इस दौरान बिजली मैकेनिक तथा मकान मालिक जलील अहमद के पौते आफताब के कुछ दोस्तों का स्टोर रूम में आना-जाना हुआ था। पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि घटना के दिन से ही आफताब का एक दोस्त अली खान अपने घर से गायब है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अली खान को रहमतपुर कलियर रोड को जाने वाले रास्ते से उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने बताया कि रिपेयरिंग के काम के दौरान संदूक में जेवरात होने की जानकारी होने पर उसका ईमान डोल गया। पिता की मौत हो जाने के चलते घर की आर्थिक तंगी के हालात को दूर करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से वह कोर्ट में सिरेंडर करना चाहता था। पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल,बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा,एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल राहुल देव,सुनील चौहान,दिनेश चौहान, विपिन सकलानी,सुशील चौहान,कांस्टेबल चालक त्रिलोक बिष्ट, एसओजी एएसआई सुुंदर सिंह, एसओजी कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।
चरस तस्कर को दस वर्ष की कैद,एक लाख का जुर्माना
हरिद्वार। चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट,अपर सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव ने दस वर्ष की कैद तथा एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 21 फरवरी 2016 को रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा अपने सहकर्मियों के साथ रेग्यूलेटर पुल सुमन नगर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बहादराबाद की ओर से चरस लेकर आने वाला है। जल्दी करने पर वह पकड़ा जा सकते हैं। सूचना पर यकीन कर के उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी सदर को सूचना दी और स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ रेग्यूलेटर बहादराबाद पुल पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे थे। तभी एक मोटरसाइकिल सवार बहादराबाद की ओर से आया जिसे सुमन नगर पुल पर रोकने का प्रयास किया तो वह निकल कर भागने लगा था जिस पर पुलिस वालों ने घेर घोटकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया था। पकड़े गए व्यक्ति अमित बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी आनंदपुर सत्संग भवन समालखा पानीपत हरियाणा ने पूछताछ पर बताया था कि उसके पास चरस है। जिसे बेचने आया है। उसकी तलाशी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार के समक्ष कराई गई थी। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1किलो 70 ग्राम बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से 6 गवाह पेश किए गए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को चरस रखने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष की कैद तथा 1 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
6 ग्राम स्मैक समेत एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 6 ग्राम स्मैक बरामद की है। आईएमसी चौक से गिरफ्तार किए गए आरोपी अरूण कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम लालापुर पीपलसाना थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद हाल निवासी रावली महदूद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना पुलिस ने वारंटी मोबिन पुत्र बुंदु निवासी ग्राम हजारा ग्रंट सिडकुल को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
अवैध शराब सहित तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार किए
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 2 महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय पुत्र कैलाश गिरी निवासी सुभाष घाट शंकर गिरी की हवेली हरकी पैडी को देशी शराब के 18 पव्वे, लक्ष्मी पत्नी स्व.खूबचन्द निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड को 28 पव्वे के साथ फरार चल रही वांरटी भगवती पत्नि स्व.मनोहर को देशी शराब के 30 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी चंडीघाट झुग्गी झोंपड़ी निवासी महिला नीलम पत्नि शंभू पासवान के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 50 पव्वे बरामद किए हैं।