बड़ी खबर: महिला पहलवानों के समर्थन में आयी भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन

Listen to this article

कुश्ती महासंघ को भंग करने और सांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

हरिद्वार। नई दिल्ली में जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में किसान यूनियन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करते किया भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने और महासंघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की। किसान यूनियन की और से इस संबंध में ईमेल के माध्यम से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया था। लेकिन वह नारा कहीं भी फलीभूत होता दिखाई नहीं दे रहा है। देश का गौरव महिला पहलवान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन कर रही हैं। पहलवानों की बात सुननी तो दूर दिल्ली पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द से जल्द केंद्र सरकार ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो देश भर के किसान दिल्ली कूच करेंगे और पहलवानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन चलाएंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को आरोपित सांसद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा व प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि कुश्ती महासंघ को भंग कर हाईकोर्ट के सीटिंग जज की देखरेख में पूरे मामले की जांच करायी जाए। जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए रणनीति बनाकर संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी रमेश चौहान, संयुक्त मंत्री शशि गिरी, जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी, मेहरबान सिंह, संयुक्त मंत्री चिरंजीवी सहगल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव थपलियाल, आजम खान, यामीन, आशुतोष खुराना, तेजपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।