हादसा: अनियंत्रित पिकप वाहन नंदाकिनी नदी में गिरा,चालक की मौत

Listen to this article


चमोली : नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग में सीतेल रोड पर पार्किंग के पास बीती रात एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में गिर गया। इसकी सूचना थाना नंदानगर पुलिस को दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में जा गिरा।
चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया। चालक को सीएचसी नंदानगर लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उक्त चालक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है(UCN)