हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनधिमण्डल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपकर आवारा पशुओं पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने कहा कि लगातार आवारा पशु, आवारा कुत्ते बच्चो बुजुर्गों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। दो दिन पूर्व कनखल में एक आवारा पशु ने एक मासूम पर हमला किया। ऐसी घटनाएं रोजाना हरिद्वार में कही न कही देखने को मिल रही हैं। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बनी नगर निगम की टीम सिर्फ सीमित दायरे में सिमट कर रह गई है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में अलग अलग टीमें बनाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन टीम कभी जाने अनजाने कार्यवाही कर फिर भूल जाती है। जबकि आवारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। विशेषकर उतरी हरिद्वार,कनखल, मोती बाजार, रानीपुर से आवारा पशुओं की ज्यादा शिकायते सामने आती है। उतरी हरिद्वार की कई कालोनियों में बंदरों का भी बहुत आतंक है। जिससे लोग भयभीत रहते है। पार्षद मनु सैनी, पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि आवारा पशुओं पर बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए आवारा पशुओं को खुले छोड़ने वाले मालिको को भी सूचित किया जाए। क्योंकि कुछ लोगो की गलती का दंड सभी को भुगतना पड़ता है। आवारा पशुओं की वजह से शहरवासियों के साथ तीर्थयात्री भी चोटिल होते हैं। हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, मोती बाजार, उत्तरी हरिद्वार के बाजारों में ऐसी घटनाएं रोजाना देखने को मिलती है। कनखल और उत्तरी हरिद्वार में आवारा पशुओं का आतंक सबसे ज्यादा है। विशेष टीमें गठित कर बड़े स्तर पर पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्यवाही अमल में लाई जाए। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया ने कहा कि बाजारों में भीमगोडा से सूखी नदी एवं देवपुरा से शिवमूर्ति तक डिवाइडरों पर फैले टूटे वाई फाई की तार से नगरवासी श्रद्धालु चोटिल हो रहे हैं। आगे कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। जिसमे बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसलिए अनावश्यक तारो के जंजाल को हटाया जाए। कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया जाए। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,सोनू चौधरी,एसएन तिवारी, अनिल कुमार, गणेश कुमार आदि शामिल रहे।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग बनाने की मांग
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा है कि पिछले दिनों व्यापार मंडलों एवं प्रशासन के मध्य हुई बैठकों में सावन के मेले की व्यवस्थाओं के संदर्भ में कई बिंदुओं पर आपसी सहमति बनी थी। बैठक में तय किया गया था कि मेला क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों के टू व्हीलर की सुरक्षित एवं निःशुल्क पार्किंग मेला कंट्रोल रूम के समीप मैदान में करायी जाएगी। जिस का संचालन श्री गंगा सभा को करना था। एसडीएम की और से विभिन्न व्यापार मंडलों को भेजे गए पत्र में भी संबंधित क्षेत्रों के सभी व्यापारियों एवं निवासीयों को अपने टू व्हीलर उक्त मैदान में खड़ा करने की बात कही गई है। जबकि स्थिति यह है कि उक्त पार्किंग को अभी तक श्री गंगा सभा के सुपुर्द ही नहीं किया गया है। जिससे व्यापारियों एवं निवासियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन को जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था को अंतिम रूप देना चाहिए। प्रवीण शर्मा ने कहा कि अभी मेला शुरू भी नहीं हुआ है। यदि इसी प्रकार की व्यवस्था रही तो मेले की व्यवस्थाएं बनाने में अधिकारियों को तो समस्या का सामना करना ही पड़ेगा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। विशाल कांवड़ मेले को व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों के सहयोग के बिना संपन्न नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं बनानी चाहिए।
2023-06-30