हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने भीमगोड़ा बैराज का निरीक्षण किया और रविवार को टूटे बैराज के गेट के संबंध में जानकारी ली और जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। रविवार की शाम श्रीनगर से छोड़े गए पानी वजह से भीमगोड़ा बैराज का एक गेट टूट गया था। सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल बैराज पहुंचे और बैराज का निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से टूटे गेट के संबंध में जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि बैराज में कुल 22 गेट हैं जिनमें से गेट नम्बर 10 का कुछ हिस्सा टूट गया था। जिसकी मरम्मत शुरू कर दी गयी है। जल्द ही क्षतिग्रस्त हुए गेट को ठीक कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इससे खतरे की कोई बात नहीं है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को टूटे गेट की मरम्मत जल्द से जल्द करने के निर्देश दिएं। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसडीएम पूरण सिंह राणा भी मौजूद रहे।
फोटो नं.3-हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करते श्रद्धालु
सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हरिद्वार। श्रावण सोमवती अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पूण्य अर्जित किए और भगवान सूर्य को अध्र्य देकर परिवारों के लिए मंगल कामना की। स्नान पर्व के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पुख्ता इंताजामात किए गए थे,हलांकि श्रद्वालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। बताया जाता है कि सोमवार को 19वर्ष बाद श्रावण में आयी सोमवती अमावस्या पर बने ज्योतिषीय संयोग का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य भी किया। हालांकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि राज्यों में भारी बारिश के चलते आयी बाढ़ की वजह से सोमवती स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। वही दूसरी ओर सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए पुलिस प्रशासन की और से स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
2023-07-17