अधिनस्थ अधिकारियों को रोकने हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट बनाने के दिए निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मंगलवार को विष्णु घाट पर बरसात के दौरान जो मिट्टी, मलबा आदि आने के कारणों को जानने के लिए मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में इसे रोकने हेतु विस्तृत रिर्पोट देने को भी निर्देश दिए। प्रमुख कारण क्या है, के सम्बन्ध में विष्णु घाट पर जहां से मिट्टी, मलबा आदि प्रवेश करता है,भूरे की खोल,अपर रोड आदि क्षेत्रों का विस्तृत भ्रमण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले अपर रोड होते हुये जहां से मिट्टी मलबा आदि विष्णु घाट पर प्रवेश करता है, वहां पहुंचे। इसके बाद वे ऊपर चढ़ते हुये भूरे की खोल नामक स्थान पर पहुंचे,जहां से ही पहाड़ी की वह मिट्टी आदि सीधे बहते-बहते विष्णुघाट तथा विष्णुघाट मार्केट पहुंच जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी पूरे अपर रोड का निरीक्षण करते हुये गलियों के रास्ते विष्णु घाट मार्केट का पूरा निरीक्षण करते हुये उस स्थान पर पहुंचे जहां पर इस बरसाती पानी का निकास है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने पूरा निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों को इस सम्बन्ध में एक व्यापक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा,अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर, जिला व्यापार मण्डल के महामंत्री संजीव नैय्यर, संदीप शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
साथ में फोटो नम्बर 0
आपदा प्रभावितों के लिए जिलाधिकारी को सौपा फूड पैकेट्स,एक हजार तिरपाल
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल को मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में श्रीमद राजचन्द्रा मिशन लव एन केयर ट्रस्ट ने 2000 ड्राई फूड पैकेट्स तथा 1000 तिरपाल जल भराव वाले क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने श्रीमद राजचन्द्रा मिशन लव एन केयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का, बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिये उपलब्ध कराई गयी सामग्री,के लिये उत्तराखण्ड सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से आभाार व्यक्त किया। उन्होंने इसी तरह अन्य धार्मिक, सीएसआर मद, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इधर समय-समय पर जल भराव वाले क्षेत्रों के लोगों के सहायतार्थ उपलब्ध कराई जा रही सामग्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
2023-07-18