सड़क दुघटनाओं के सम्बन्ध में ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन

Listen to this article


हरिद्वार। दावा प्राधिकरण से सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले और मृतकों के परिजनों को त्वरित रूप से एमएसीटी के अन्तर्गत उचित प्रतिकर धनराशि दिलवाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, सड़क दुर्घटना के मामलों की विवेचना कर रहे सभी विवेचक एवं सभी थानों के ऑफिस स्टाफ द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान सड़क दुर्घटना के मामलों में एम.एक्ट के फार्म 1से 10 तक को समय से सम्बन्धित दावा प्राधिकरण को भेजने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सीओ ट्रैफिक राकेश रावत एवं जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तेजेन्द्र कुमार गर्ग ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में पूर्ण विवरण देते हुए रिपोर्ट से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी व विवेचकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कार्यशाला में दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा आई.रैड की कार्यवाही समय से पूर्ण करने व आई.रैड एप में डाटा फीड करने में आ रही समस्याओं के निदान हेतु जनपद में आई.रैड के डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर हिमांशु धनाई द्वारा विवेचकों को जानकारी प्रदान करते हुए उन्हे आ रही समस्याओं का निदान किया।