पुलिस ने किया चंडीदेवी जंगल में महिला का शव मिलने का खुलासा

Listen to this article


पति ने ही गला दबाकर की थी महिला की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

हरिद्वार। चंडीदेवी पैदल मार्ग पर जंगल में महिला का शव मिलने का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला के पति ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी। डीआईजी ने पुलिस टीम को 10 हजार और एसएसपी ने 5 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। 9 नवम्बर को श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आयी थी। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच पड़ताल के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज में घटना वाले दिन मृतका और उसके साथ दिखे पुरूष के सिडकुल क्षेत्र की एक कालोनी में रहने की जानकारी सामने आयी। एसएसपी ने बताया कि मृतका और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए अजय पुत्र राजवीर निवासी सुंदरपुर थाना हजरतपुर जिला बदायू उत्तर प्रदेश दोनों सिडकुल क्षेत्र में काम करते थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने पर अजय ने बदायूं ले जाकर उससे शादी कर ली थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही वह रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई। तभी से अजय उसे तलाश कर रहा था। वापस हरिद्वार लौटे अजय को जब पता चला कि उसकी पत्नी हरिद्वार में ही किसी लड़के के साथ रह रही है, तो उसने पत्नी को तलाश कर पुनः साथ रहने के लिए मनाया और अपने साथ सिडकुल स्थित किराये के कमरे में ले गया। लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर रोजाना झगडा होने लगा। इस पर अजय ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। योजना के तहत वह 8 नवम्बर को पत्नी को मन्दिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया। लेकिन सुनसान जगह न मिलने के चलते अजय उसे हरकी पैड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर आ गया। रास्ते में मनमाफिक जगह दिखने पर बैठने के बहाने उसे जंगल में सुनसान इलाके में ले गया। पहले उसने भावनात्मक रूप से नाराजगी जताते हुए चाकू निकालकर अपने हाथ पर तीन-चार वार किए और फिर गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से वार करने का प्रयास किया। लेकिन मृतका के विरोध करने पर चाकू छिटककर किनारे गिर गया। इस पर उसने मृतका के ऊपर बैठकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पैदल ही बस अड्डे पहुंचा और वहां से ऑटो में सवार होकर सिडकुल स्थित कमरे पर चला गया। कमरे में पहुंचकर मोबाइल बंद कर दिया और अपने गांव बंदायू चला गया। दीवाली के बाद 15 नवम्बर को हरिद्वार लौटने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।