चर्चा में रहने के लिए कर रहे हैं ऐसा कर्त्त?
हरिद्वार: विश्व गुरु भारत परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्री धर्म दत्त महाराज दडी नाथ ने अपने फेसबुक आईडी में अखिलेश यादव की तुलना यमराज के साथ वायरल की है, जिसको लेकर लव दत्ता अध्यक्ष महानगर समाजवादी पार्टी हरिद्वार ने अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से धर्म दत्त महाराज को कानूनी नोटिस भेजा है और अपने नोटिस में यमराज की परिभाषा बताते हुए। जो कि किसी की मौत के बाद यमराज या उनके दूत उसकी आत्मा यानी सूक्ष्म शरीर को लेने आते हैं वे उसे यमलोक ले जाते हैं और यमराज की पूजा करना शुभ होने का बताया जाता है। वायरल फोटो में यमराज दिखाकर उसके चेहरे पर अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई है ।जबकि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में बहुत विकास कार्य किए हैं। यहां तक कि उत्तराखण्ड बनाने का प्रस्ताव सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में पास हुआ था और देश के विकास के लिए काफी काम किया, महाराजश्री के इस उपरोक्त कृत्य से लव दत्ता ने अपनी भावना को आघात पहुंचाना बताया है, जिसके लिए लव दत्ता ने अपने अधिवक्ता श्री अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से व्हाट्सएप व मेल आईडी के माध्यम से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा गया है कि क्यों ना आपके विरुद्ध आपके उपरोक्त कृत्य के कारण संबंधित थाने व न्यायालय में सिविल व फौजदारी में अभियोग दर्ज कर दिया जाए साथ ही उक्त कृत्य के लिए आप सभी देशवासियों व देश के लिए बलिदान देने वाले परिवार के लिए अखिलेश यादव से सार्वजनिक रूप से क्षमां याचना करने के लिए भी कहा गया है। उक्त नोटिस व्हाट्सएप पर भी धर्म दत्त महाराज को भेज दिया गया है ।