आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या ,लूट,डकैती,गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे
हरिद्वार। थाना सिड़कुल पुलिस ने 2तस्करों के गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांज बरामद किया है। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने केविन केयर काले गेट के पास वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे 2 मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्ज से 4 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लोकेंद्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी लाडनपुर हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व रामवीर शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा ग्राम पीपली जट हीमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए।गांजा बरामद होने पर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार नशा तस्करी के आरोपी लोकेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से ही हत्या,लूट,डकैती, गैंगस्टर एक्ट आदि में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में मुकदमें दर्ज हैं। दूसरे आरोपी रामवीर शर्मा के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, कोर्ट चौकी प्रभारी एसआई ब्रह्मदत्त बिजलवान, कांस्टेबल मनीष व होमगार्ड मुस्तकीम अली शामिल रहे।