शराब बेचते और सट्टेबाजी करते दो गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रूप से शराब बेचने तथा सट्टे की खाईबाड़ी करने मे आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम कांगड़ी में शराब बेचते हुए गिरफ्तार किए गए राजीव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम जमौई सिकन्दरपुर जिला बलिया उ.प्र.के के कब्जे से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए हैं। इसके अलावा चण्डीपुल के नीचे शमशान घाट के पास सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वीरभान उर्फ शीतकाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खेडाखाल थाना बनियाढेर जिला सम्भल उ.प्र.हाल निवासी चण्डीघाट के कब्जे से सट्टा सामग्री व 1180 रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।
देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। अवैध रूप से शराब की तस्करी और बिक्री करने के मामले में कार्रवाई करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 80 बरामद हुए हैं। विष्णुलोक कालोनी से गिरफ्तार किए गए कुलवन्त सिंह पुत्र हरजीत सिंह के कब्जे से 40 व लेबर कालोनी से गिरफ्तार किए गए राजू पुत्र जवाहर शाह के कब्जे से 40 पव्वे बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।