लाइक और कमेंट के लिए युवक ने गंगा घाट पर लहराया आपत्तिजनक बैनर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स पाने की चाह में एक युवक ने हरिद्वार के गंगा घाट पर आपत्तिजनक बैनर लेकर वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस आरोपी को चौकी ले आई।
चौकी पहुंचने पर आरोपी ने अपने किए पर पछतावा जताया और माफी मांगी। उसने भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने का भी आश्वासन दिया। पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट के तहत उसका चालान कर दिया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक आपत्तिजनक भाषा में लिखे बैनर को हाथ में लेकर खड़ा था। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आदित्य सैनी नामक आईडी से प्रसारित किया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी और उसे जल्द ही पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान दीपक सैनी, निवासी गली नंबर 1, सुभाष नगर, कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई है। वह सुभाष घाट पर अपने पिता के साथ प्रसाद की दुकान चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।