बडीखबर; डॉ.चिन्मय पण्ड्या अश्वमेध महायज्ञ स्थल का किया निरीक्षण

Listen to this article


हरिद्वार। मुंबई अश्वमेध महायज्ञ आयोजन के प्रमुख युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने यज्ञशाला,प्रवचन, मंच,भोजनालय,प्रदर्शनी आदि का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बुधवार 21 से रविवार 25फरवरी को होने वाले अश्वमेध महायज्ञ का शुभारंभ होने में अब केवल छःदिन शेष है। अश्वमेध महायज्ञ मेें कई हजार स्वयंसेवक सेवा कार्य में प्राणपण से जुटे हैं। महायज्ञ की तैयारियों जोरों पर हैं। अधिकतर कार्य पूरा होने के कगार पर हैं। प्रदर्शनी विभाग द्वारा निर्मित देवात्मा हिमालय का मॉडल और इससे सटा हुआ झरना और पोखर आदि सभी को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यज्ञशाला में अद्धचन्द्राकर, गोलाकार सहित 9आकार प्रकार के 1008 कुण्ड बनकर तैयार हो रहे हैं। अश्वमेध महायज्ञ स्थल में पत्रकारों हेतु मीडिया सेंटर तैयार हो रहा है,जहां लोकतंत्र का चैथा स्तंभ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर पायेंगे और अश्वमेध महायज्ञ के माहात्म्य और विशेषताओं को समझ पायेंगे। चिकित्सालय,निर्माण,आदि से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें अश्वमेध महायज्ञ समिति की कोर टीम के सदस्यों ने भाग लिया।