208 ग्राम चरस समेत दबोचा
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव व होली के दृष्टिगत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को चरस सहित गिरफ्तार किया है। गोकुलवाला से गिरफ्तार किए गए आरोपी मौ.रियासल पुत्र अनवर के कब्जे से 208 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इधर-उधर घूमकर लड़कों से चरस इकठ्ठा करता है और बेचता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसआई प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल रविन्द्र व गजेंद्र शामिल रहे। वही थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए देशी शराब के पव्वे लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चंडीघाट पार्किंग के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी उमेश पुत्र भरत निवासी चण्डीघाट माजरा के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनिमय के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है
50 लीटर कच्ची शराब व 104 पव्वों समेत पांच गिरफ्तार
हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 50लीटर कच्चीशराब व देशी शराब के 104पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह निवासा ग्राम महाराजपुर कला, रामकुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मुबारिकपुर, देवेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम भोगपुर, ओमकार पुत्र मनोज निवासी ग्राम भोवापुर पथरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
चरस समेत गिरफ्तार किया
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान नहर पटरी रोड़ रेग्यूलेटर पुल के पास से आरोपी रिहान पुत्र मातिन निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर को बाइक से चरस ले जाते हुए गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्ज्े से 116 ग्राम चरस व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चैहान शामिल रहे।