हाईस्कूल परीक्षा में 78.4 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरूस्कार से सम्मानित किया

Listen to this article


हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में हाईस्कूल परीक्षा में 78.4फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं की माताओं को राज्य सरकार द्वारा कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डा.यतीन्द्र नागयान,विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवं छात्र-छात्राओं की माताओं ने सामुहिक रूप से देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। डा.यतीन्द्र नागयान एवं प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने 31 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार पुरूस्कार के रूप में एक-एक हजार की राशि के चेक भेंट किए। इस अवसर पर डा.यतीन्द्र नागयान ने कहा कि ऐसा कोई पौधा नहीं है। जिससे औषधि नहीं बन सकती और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है। जिसमें कोई गुण ना हो। केवल हमें अपने माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग से अपने गुणों को पहचानना है। उसके बाद हमारी सफलता के सामने कोई भी अड़चन नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र पढ़ाई तो घर पर भी कर सकता है। लेकिन जो संस्कार विद्यालय से मिलते हैं। वह कहीं और नहीं मिल सकते। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कठिन परिश्रम करें ताकि भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत का संकल्प लें। जिससे अगले सत्र में उनकी माताओं का सम्मान हो सके। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार से सभी अतिथीयों का परिचय कराया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।