समस्या: भिक्षुओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग

Listen to this article


हरिद्वार। समाजसेवी पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में दिन प्रतिदिन भिक्षुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। भिक्षुक नशा कर आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहते है। क्षेत्र में हर दिन नये नये लोग नजर आते है। कई लोगों पर ना तो आधार कार्ड है ना ही इनकी कुछ पहचान है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों व स्कूल आने जाने वाले बच्चो को डर बना रहता है। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि भिक्षुक के रूप में दिखाई देने वाले भिक्षुक कम व नशा करने व बेचने वाले ज्यादा हैं। इनकी जनसंख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इनके द्वारा गंगा घाटों व सड़क किनारे अवैध रूप से बनायी झुग्गीयों में नाबलिक बच्चों को भी नशीले पदार्थो का सेवन कराया जाता है। प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए और अतिक्रमण भी हटवाना चाहिए।