हरिद्वार। राजकीय मेला अस्पताल में भर्ती हुए मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर जान गवा दी। जैसे ही मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिली तो तुरन्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला अस्पताल में तरुण उम्र 24 वर्ष निवासी बिलवकेश्वर बाल्मिकी बस्ती को मेला अस्पताल में एमआरआई के लिए सोमवार को भर्ती कराया गया था। मंगलवार को तरुण ने अस्पताल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी ।