बड़ी खबर: एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

Listen to this article

किरायेदार सत्यापन न कराने पर कई मकान मालिकों के कटे चालान

सत्यापन के दौरान वैध दस्तावेज नही दिखो पर संदिग्ध व्यक्तियों को लिया हिरासत में

हरिद्वार। आगामी कावड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हतीद्वार द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों,कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। एसएसपी के आदेश पर पूरे जनपद में सत्यापन अभियान जारी है। नगर से लेकर देहात के थानों द्वारा डोर टू डोर जाकर बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रोशनाबाद हेत्तमपुर में डोर टू डोर जाकर बाहरी व्यक्तियो,किरायेदारों,कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 60मकान मालिको के 10-10हजार के कुल (60,0000-) के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया,इसके अतिरिक्त किरायेदारो,घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया। अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारियो द्वारा पुलिस बल के साथ हर की पैड़ी,रोड़ीबेलवाला,लालजी वाला,चंडी घाट माजरा,बैरागी कैंप,सीतापुर,सराय, बहादराबाद,टिबडी,शिवलोक एवं अन्नेकी हेतमपुर में सघन अभियान चलाया गया। आगामी कावड़ मेले की शुरुआत से पहले शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आसामाजिक तत्वों को खोजकर बाहर निकालने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में 1083 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिनमें 122 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। उक्त संदिग्ध का पता तस्दीक करते हुए उनसे कुल 66250-संयोजन शुल्क वसूला गया।