पर्यटन विभाग द्वारा स्वरोजगार के तहत 13 आवेदकों के लिए मिली 2.54करोड़ की स्वीकृत

Listen to this article

हरिद्वार: पर्यटन विभाग द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साक्षात्कार हेतु जिला चयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अन्तर्गत 34आवेदक व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के अंतर्गत 06आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया था। उक्त आवेदन पत्रों मंे से वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत वाहन मद के 15 आवेदन पत्र एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के 06आवेदन पत्रों को जिला अनुश्रवण समिति के सम्मुख प्रस्तुत कर सभी आवेदकों का साक्षात्कार किया गया,जिसके आधार पर उक्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण एवं परीक्षण करने के उपरांत समिति द्वारा वाहन मद में 09आवेदकों की रु0-1.45,करोड़ धनराशि को स्वीकृत किया गया। होम स्टे योजना के अंतर्गत 04 आवेदकों की रु0-1.09करोड़ धनराशि की योजनाओं को वित्त पोषण हेतु चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंकों को तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदकों को बैंकर्स द्वारा समयबद्धता से ऋण मुहैया कराया जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि ऋण स्वीकृत करने में आनाकानी करने वाले बैंकर्स के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को गैर वाहन मद के अन्तर्गत लक्ष्य पूर्ति हेतु विशेष प्रयास किये जाने एवं जन संवाद किये जाने के निर्देश दिए गए,जिससे गैर वाहन मद के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके एवं जनता सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि होमस्टे योजना के अंतर्गत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम का प्रयोग किया जाये। इससे पहाड़ी परम्परा से देश विदेश के पर्यटक रूबरू हो सकेंगे व उत्तराखंड को अपनी विशिष्ट पहचान मिलेगी। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,लीड बैंक अधिकारी कपिश कुमार,उद्योग विभाग से पी.एस.असवाल,एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त आदि मौजूद रहे।