प्रतीकात्मक रूप से ईवीएम को गंगा में विसर्जित कर यूथ कांग्रेस ने जताया विरोध

Listen to this article

हरिद्वार: यूथ कांग्रेस ने प्रेमनगर घाट पर ईवीएम मशीन को प्रतीकात्मक रूप से गंगा में विसर्जित कर ईवीएम का विरोध जताया और चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरियाणा चुनाव में किसान,जवान,महिलाएं,पहलवान,व्यापारी सभी वर्ग बीजेपी सरकार का विरोध कर रहे थे। बीजेपी प्रत्याशियों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा था,तो ऐसे में बीजेपी कैसे जीत गई। बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही है। अधिकारियों को दबाव में लेकर गलत कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में ईवीएम मशीनों को बदला गया या फिर गिनती में धांधली की गई है। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गिनती से पहले ही कहा था कि सारी व्यवस्थाएं उनके हाथ में है और उनकी सरकार हर हाल में बनेगी। इसका मतलब उन्होंने सरकारी तंत्र का प्रयोग कर व्यवस्था बदली। बीजेपी जनता से उनके वोट देने का अधिकार भी छीन रही है। इसलिए चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। बीजेपी षड्यंत्र रचकर जनता के साथ धोखा कर रही है। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शुभम जोशी ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए नीचे स्तर तक भी गिर सकती है। बीजेपी में सत्ता का लालच भरा हुआ है। इस अवसर पर दिव्यांश अग्रवाल,जिला महासचिव जावेद खान, शहजाद जुड़वा,आर्यन त्यागी,राजकुमार,अमित कुमार,राहुल आदि शामिल रहे।