बड़ी खबर: फरार कैदियों के मामले में फिलहाल सफलता नही,पुलिस टीमें चौकस

Listen to this article

माता सीता की खोज में वानर बनकर गए दो कैदी हुए है फरार

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार से माता सीता की खोज में वानर बनकर गए दो कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नही मिल पाई है। हरिद्वार जिला जेल की रामलीला से सीता माता को खोजने निकले दो वानरों का अबतक पता नहीं है और इनकी खोज में अब जेल और पुलिस प्रशासन पसीना पसीना हो रहा है। दरअसल जेल में जारी रामलीला में वानर बने ये दोनों कैदी गंभीर आरोपों में जेल में थे इसलिए इनका जेल से निकल भागना एक बड़ी चिंता पैदा कर रहा है। फिलहाल जेल प्रशासन की ओर से डीआईजी डीआर मौर्य और हरिद्वार पुलिस की ओर से मामले में पुलिस की दस टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी घटना के बाद जिला जेल का निरीक्षण किया और मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही पाई। दूसरी ओर कैदी के फरार होने के मामले में उच्चाधिकारियों ने लापरवाही मानते हुए छह लोगों को निलंबित कर दिया है,लेकिन यह लिस्ट अभी लंबी हो सकती है।