हरिद्वार।: कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिहाज से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश में जारी सत्यापन अभियान रविवार को भी जनपदभर में जारी रहा। विभिन्न कोतवाली एवं थाना पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं बिना सत्यापन किरायेदारों की जानकारी करने एवं उन पर कार्यवाही हेतु हरिद्वार पुलिस फिर पहुंची। रविवार को जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र के गली मोहल्ले में रविवार की प्रातः से ही चलाया गया सत्यापन अभियान। इस दौरान बिना सत्यापन किरायेदार रखने तथा सत्यापन नही कराने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
2024-10-27