ब्रेकिंग न्यूज़: भेल सेक्टर 1 में स्थित कई नॉन-वेज रेस्तरां अवैध गतिविधियों को दे रहे बढ़ावा

Listen to this article

हरिद्वार: भेल सेक्टर 1 का खोखा मार्केट हमेशा से अपराधों का अड्डा रहा है। खासकर, रात में यहां गाड़ियों में बैठकर शराब पीना आम बात हो गई है। इस समस्या पर न तो रानीपुर पुलिस और न ही भेल का संपदा विभाग कोई कार्रवाई करने में सक्षम रहा है।
यहां तक कि सेक्टर 1 में स्थित कई नॉन-वेज रेस्तरां इस अवैध गतिविधि को बढ़ावा दे रहे हैं। ये रेस्तरां गाड़ियों में ही नॉन-वेज भोजन परोसते हैं और ऐसा माना जाता है कि इनकी पुलिस और संपदा विभाग दोनों के अधिकारियों से सांठगांठ है। जिसके कारण भेल के कर्मचारी और उनके परिवार अब रात में सुरक्षित रूप से घूम भी नहीं सकते।
रानीपुर पुलिस पर जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है क्योंकि वे इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। पूरे रानीपुर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब बिक रही है, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है।
भेल सेक्टर 1 का खोखा मार्केट हर 15-20 दिन में किसी न किसी अपराध की खबरों में रहता है। इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए संपदा विभाग ने पहले भी मार्केट को बंद करने तक के आदेश जारी किए थे। पिछले साल संपदा विभाग ने शराब पर काफी हद तक रोक लगाने में सफलता पाई थी। लेकिन अब फिर से स्थिति बिगड़ती जा रही है।
यदि संपदा विभाग और पुलिस मिलकर सख्त कार्रवाई करें तो गाड़ियों में शराब पीने की समस्या को आसानी से खत्म किया जा सकता है। खासकर, यदि संपदा विभाग मार्केट में नॉन-वेज रेस्तरां को बंद कर दे तो शराब पीने की घटनाएं अपने आप कम हो जाएंगी।