रानीपुर व लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Listen to this article


हरिद्वार: जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोहों पर लगाम लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रानीपुर और लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में दो गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और जेवरात बरामद किए हैं।
रानीपुर में 9 बाइक बरामद: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। आरोपी मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पॉक्सो के मामले में भी जेल जा चुका है।

लक्सर में 8 लाख का माल बरामद: लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक अन्य अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा। इनके कब्जे से दुकानों से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े और जेवरात सहित लगभग 8 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। आरोपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई चोरियां कर चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई चोरियां कर चुके हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम: दोनों ही मामलों में पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय रहीं। रानीपुर में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में और लक्सर में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के नेतृत्व में टीमों ने यह कार्रवाई की।

*