कनखल: श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कनखल में आयोजित करियर शाला रोल मॉडल संवाद कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ शिव अग्रवाल ने अपनी शैक्षिक यात्रा के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किए। इस कार्यक्रम में छात्रों ने पूर्व छात्र से अपने करियर से जुड़े कई सवाल पूछे।
पूर्व छात्र ने कहा, “इस स्कूल में वापस आना मेरे लिए एक अविस्मरणीय पल था। उसी हॉल में खड़े होना, उसी कक्षा और सेक्शन में जाना, पुरानी यादें ताजा हो गईं।” उन्होंने आगे कहा, “जब अपने काम की सराहना और सम्मान मिलता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है।”
इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी कौशल मैम और पूर्व छात्र के गुरु श्री राजीव पंत जी का भी विशेष योगदान रहा।
2024-12-11