क्राइम न्यूज़:  हरिद्वार की अपराधिक खबरें,  यहां देखें

Listen to this article

नाबालिक के अपहरण के मामले में फरार 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिक के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकद्मा दर्ज होने के बाद 7साल से फरार चल रहे आरोपी पर 25हजार रूपए का ईनाम घोषित था। वर्ष 2018 में ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने आरोपी प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती तेलियान ज्वालापुर के खिलाफ साथी के साथ मिलकर पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मे में विवेचक द्वारा आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। एसएसपी के ईनामी और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रदीप को मनसा देवी रोपवे गेट के पास गिरफ्तर कर लिया। आरोपी वर्तमान में नगर कोतवाली अंतर्गत काशीपुरा मौहल्ले में रह रहा था और हरकी पैड़ी पर प्रसाद की दुकान चलाता है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट,बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर,एसआई केदार सिंह चौहान,कांस्टेबल अमित गौड़ शामिल रहे।

25 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार:  लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा अभियान के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्दीप पुत्र जयपाल सिंह निवासी राजविहार कालोनी ढंढेरा रूड़की के कब्जे से 5.25ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कमलकान्त रतूड़ी,कांस्टेबल अनिल वर्मा व अनूप पोखरियाल शामिल रहे।

स्मैक समेत दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार:  थाना बहादराबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे 21.96ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसएसपी के नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के तहत कोर कालेज बढ़ेड़ी राजपूताना के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने शमशेर पुत्र कर्म इलाही व शेर अली पुत्र इरफान निवासी लक्सर को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 10.77ग्राम व 11.19ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से दोनों के जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, बलवंत सिंह व पंकज ध्यानी शमिल रहे।