हरिद्वार: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संयुक्त सचिव, डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अशोक सिंघल सेवाधाम (वात्सल्य वाटिका) का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने वाटिका के सभी हिस्सों जैसे टेबल टेनिस कक्ष, अग्निवीर अकादमी, ताइक्वांडो और फुटबॉल मैदान, कार्यालय, भोजनालय और छात्रावास का बारीकी से निरीक्षण किया। बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कार्यालय के दस्तावेजों का भी अध्ययन किया।
वाटिका की स्वच्छता, रखरखाव और बच्चों के रहने की व्यवस्था देखकर डॉ. वर्मा ने प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान अविनाश भदौरिया (समाज कल्याण अधिकारी) और आशीष सैनी भी उपस्थित थे। वात्सल्य वाटिका के कोषाध्यक्ष नरेश वर्मा, प्रधानाचार्य उदयराज सिंह, प्रकल्प अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, फुटबॉल कोच दिलीप दास, ताइक्वांडो कोच अमन राजपूत, कार्यालय प्रमुख नन्दलाल वर्मा, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रजनी राणा और आचार्य सुशील कुमार ने भी डॉ. वर्मा को वाटिका का भ्रमण करवाया।
डॉ. वर्मा ने वाटिका की उपलब्धियों और संस्कार कार्यशालाओं के बारे में विस्तार से जाना और इनकी प्रशंसा की। उन्होंने वाटिका के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा और समस्त कार्यकारिणी को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
2024-12-15