क्राइम: गंगनहर में अश्लील वीडियो बनाने वाले पकड़े गए

Listen to this article


धनौरी: गंगनहर में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए हरिद्वार के विभिन्न घाटों और धनौरी गंगनहर में लोहे के पुल पर अश्लील हरकतें कर रहे थे।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि कुछ युवक-युवतियां अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। ये लोग नहर में कूदने के स्टंट भी कर रहे थे, जिससे जान का खतरा था और समाज में गलत संदेश जा रहा था।
पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस तरह के वीडियो पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज आते हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर सभ्य और मर्यादित वीडियो बनाएं। जानलेवा स्टंट करने से बचें। भविष्य में इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।