क्राइम न्यूज़ हरिद्वार जनपद की अपराधिक ख़बरें, यहां देखें

Listen to this article

लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार महिला की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार। लाखों रुपए की स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 8दिसंबर 2024की रात्रि को ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक सोनल रावत अपने सहकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में गस्त पर थी। जब वे गश्त करती हुई भगत सिंह चौक से पहले सार्वजनिक शौचालय के पास पहुंची तो उन्हें वहां पर बुर्का पहने हुए एक महिला सड़क पर खड़ी मिली थी। जो पुलिस को देखकर रेलवे लाइन की तरफ तेजी से जाने लगी थी। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो उक्त महिला ने अपने बैग से एक पन्नी निकाल कर फेंकने लगी थी। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।पन्नी को खोलकर देखने पर उसमें स्मैक रखीं मिली थी।जिसका इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर वजन 105 ग्राम पाया गया था। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम शमा पत्नी मुन्तयाज निवासी कुरैशी जीवनगढ़ थाना विकास नगर जिला देहरादून बताया था। पुलिस को पूछताछ पर महिला ने बताया था कि उक्त स्मैक वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आई है और हरिद्वार में कोई व्यक्ति स्मैक लेने आने वाला था,जिसका वह इंतजार कर रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी महिला की जमानत याचिका न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद खारिज कर दी है।

हुंडई कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी करता हरियाणा निवासी युवक गिरफ्तार

हरिद्वार:  नगर कोतवाली पुलिस ने हुंडई सेन्ट्रो कार से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब की पांच पेटी बरामद हुई है। दिल्ली के नंबर प्लेट वाली कार से हरियाणा निवासी आरोपी शराब लेकर हरिद्वार आया था। निकाय चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी पर पुलिस नजर रख रही है। देर रात आनन्द वन समाधि के पास चेकिंग के दौरान लाजवाब टी-स्टाल के सामने पुलिस ने दिल्ली के नंबर प्लेट वाली संदिग्ध हुंडई सेंट्रो को रोककर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 5पेटी बरामद हुई। पूछताछ में कार चला रहा दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी गली न.1ग्राम लहराडा कालूपर चुंगी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा बरामद शराब के सबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी,कांस्टेबल विनोद रावत,सचिन, बृजमोहन,सुनील असवाल शामिल रहे। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए राधे पुत्र स्वर्गीय दुर्गापाल निवासी बड़ी सड़क थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 56पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।


कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत दबोचा

हरिद्वार:  ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान भैरव मंदिर के पीछे खाली मैदान से गिरफ्तार किए गए अखिलेश सिंह पुत्र संतोष कुमार निवासी मकान नंबर 69 धीरवाली ज्वालापुर के कब्जे से 3.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र तोमर व कांस्टेबल नरेंद्र राणा शामिल रहे। उधर थाना बुग्गावाला पुलिस ने कच्ची व देशी शराब समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर मोजाहिदपुर पुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेश पुत्र सतपाल निवासी मुजाहिदपुर के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके अलावा थाना पुलिस टीम ने वैंको फैक्ट्री बन्दरजूड से आरोपी जयचन्द पुत्र इलम चन्द निवासी माण्डूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ.प्र.को देशी शराब के 96 पाउच समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।