हरिद्वार: ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमानगढ़ में लगभग 98लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याओं को भी सुना।समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनका उद्देश्य है।इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।इस दौरान योगेश कुमार,प्रधान नरेंद्र कुमार,भूषण सिंह,कमल चौहान,आदेश कटारिया,शारिक अली ,अशोक सैनी,शहजाद अली,आरिफ,हाजी रियासत,बीर सिंह,जावेद आलम,मोनिस,शुभम चौहान ,महरूफ सलमानी,संजय सैनी,नासिर प्रधान,दानिश,अंकित कुमार आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे।
2025-01-08