बनबसा में दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article


चम्पावत: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र बनबसा में नेपाली युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आठ जनवरी को एक नेपाली युवती ने बनबसा थाने में तहरीर दी थी। युवती ने आरोप लगाया था कि स्थानीय निवासी संतोष गुप्ता ने उसे शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 64(1) और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने किया।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
* एसओजी प्रभारी मनीष खत्री
* एसआई दिलबर सिंह भण्डारी
* हेका० धीरेन्द्र सिंह
* का० नवल किशोर
* राकेश्वरी राणा
* कानि० चालक अनिल कुमार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।