Crime:  बहका-फुसला कर ले जायी गयी नाबालिगा को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

Listen to this article


हरिद्वार:  कोतवाली लक्सर पुलिस ने नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकशुल बरामद कर लिया। विगत 08जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पिता ने गांव के ही सचिन पुत्र सुभाष को नामजद करते हुए नाबालिग बेटी को बहला फुलसाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल अमित रावत, महिला कांस्टेबल रीतू शर्मा शामिल रहे।