क्राइम: हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़: एक तस्कर घायल, दूसरा फरार

Listen to this article

हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार आए थे। ज्वालापुर कोतवाली और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। घायल तस्कर की पहचान नजाकत अली, निवासी बरेली के रूप में हुई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि फरार तस्कर की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घायल तस्कर से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
मुख्य
* हरिद्वार में पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच मुठभेड़
* एक तस्कर घायल, दूसरा फरार
* दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लेकर आए थे
* घायल तस्कर की पहचान नजाकत अली के रूप में हुई
* पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश तेज कर दी है