खास खबर: हरिद्वार में मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी

Listen to this article

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि
नागर निकाय चुनाव के कारण 22, 23 और 25 जनवरी को मतदान और मतगणना के दौरान हरिद्वार में सभी तरह की मदिरा (देसी, विदेशी, बियर) बेचने वाले ठेके, बार और अन्य संबंधित दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यह प्रतिबंध नगर निकाय क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के 8 किमी के दायरे में भी लागू होगा।
* गणतंत्र दिवस के कारण: 26 जनवरी को भी हरिद्वार में सभी तरह की मदिरा बेचने वाले ठेके, बार और अन्य संबंधित दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
किन-किन अनुज्ञापनों पर रोक लगी है:
* देशी और विदेशी मदिरा व बियर के थोक और फुटकर विक्रेता
* सभी तरह के बार (सम्मिश्र, रेस्टोरेंट आदि)
* विकृत सुरा के थोक और फुटकर विक्रेता
* भांग बेचने वाले
* आसवनी, बुव्ररी, बाटलिंग प्लांट आदि