हरिद्वार: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने एनजीओ, स्कूल-कॉलेजों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। बंसल ने ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार, वाहन गति पर नियंत्रण और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 40 ब्लैक स्पॉट में से 35 पर सुधार हो चुका है। सांसद ने जाम से निपटने के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों और स्कूलों के समय में बदलाव का सुझाव दिया। उन्होंने दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों और बचाव के उपायों पर भी चर्चा की। बैठक के अंत में सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशू चौधरी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, सचिव रेडक्रास नरेश चौधरी,एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई व इंसिडेंट प्रबंधक अतुल शर्मा, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।