हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में वन विभाग की टीम ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से मॉनिटर लिजर्ड के चार अंग बरामद हुए हैं। मॉनिटर लिजर्ड को स्थानीय भाषा में गोह भी कहा जाता है।
आरोपी की पहचान: पकड़े गए तस्कर का नाम गौरव शर्मा है और वह रुड़की का रहने वाला है।
बरामदगी: तस्कर के पास से चार नग हत्था जोड़ी (मॉनिटर लिजर्ड के अंग) बरामद हुए हैं।
उपयोग: मॉनिटर लिजर्ड के अंगों Siva इस्तेमाल शारीरिक ताकत बढ़ाने, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोटकों में किया जाता है।
गिरफ्तारी: वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को हरिद्वार बस स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया।
कानूनी कार्रवाई: आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जांच: वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आरोपी कब से वन्यजीव तस्करी में शामिल है और उसके संपर्क किन लोगों से हैं।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम: मॉनिटर लिजर्ड भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित प्रजाति है।