शिवपुरी (मध्य प्रदेश): गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, विमान दोपहर करीब 2:20 बजे नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में एक खेत में क्रैश हो गया। क्रैश होते ही उसमें आग लग गई, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पायलटों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की।
वायुसेना ने क्या कहा?
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए बताया, ”भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”
जांच के आदेश जारी
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
2025-02-06